जयपुर।फाइटर प्लेन उड़ाकर हिन्दुस्तान की महिला PILOTS रचेंगी इतिहास, राजस्थान की बेटी भी बनेगी भागीदार
भारतीय वायुसेना के लिए 18 जून 2016 का दिन नया इतिहास लिखने जा रहा है। वायुसेना की एेतिहासिक उपलब्धि में राजस्थान भी भागीदार बनेगा। मौका होगा इंडियन एयरफोर्स की 3 महिला लडाकू विमान पायलट्स को कमिशन देने का।
अवनी-भावना-मोहना रचेगी इतिहास
वायुसेना से मिली जानकारी के अनुसार अवनी चतुर्वेदी, भावना कांथ आैर मोहना सिंह ने मार्च 2016 में ही लडाकू विमान उडाने की योग्यता हासिल कर ली थी। इसके बाद उन्हें युद्घक विमान उडाने का गहन प्रशिक्षण दिया गया। अब वायुसेना 18 जून को अवनी-भावना आैर मोहना को बतौर लडाकू विमान पायलट कमिशन देगी। यह पहला मौका होगा, जब भारतीय वायुसेना के लडाकू विमान की काॅकपिट में कोर्इ महिला बैठेगी। वायुसेना देश की पहली महिला लडाकू विमान पायलट मिलने से बेहद उत्साहित है।
झुंझुनूं की बेटी है मोहना
वायुसेना की फाइटर एयरक्राफट फ्लाइट कैडेट मोहना सिंह राजस्थान के झुंझुनूं जिले की रहने वाली हैं। मोहना सिंह ने भारतीय वायुसेना की एेतिहासिक उपलब्धि में भागीदार बनकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। मोहना सिंह की इस उपलब्धि से उनके गृह जिले में भी खुशी का माहौल है।
आसमां में उडने का सपना, कडी ट्रेनिंग
बताया जा रहा है देश की पहली महिला फाइटर एयरक्राफट पायलट बनने जा रही युवा महिलाआें को बचपन से ही आसमां में उडान भरने की हसरत थी। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए अवनी, भावना आैर मोहना ने वायुसेना की कडी ट्रेनिंग को पूरा किया है। ट्रेनिंग सेंटर में उनका पूरा वक्त सेना के कडे अनुशासन में बीतता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें