विशाखापत्तनम।विशाखापटनम: साफ़ करने के दौरान चल गई सर्विस रिवाल्वर! IPS अफसर की मौत
आंध्रप्रदेश के आदिवासी इलाके पडेरू में पदस्थापित भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी और सहायक पुलिस अधीक्षक के शशि कुमार की दफ्तर में अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर की गोली लगने से मौत हो गई।
नर्सिंहपत्तनम के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) अत्ताडा बाबूजी ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे कुमार अपनी सर्विस रिवाल्वर साफ कर रहे थे। इसी दौरान एक गोली उनके सिर पर लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि अधिकारी ने आत्महत्या की आशंका से इंकार नहीं किया।
जानकारी के मुताबिक़ गोली लगने के बाद कुमार को पडेरू के एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही विशाखापत्तनम के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी पडेरू पहुंचे और हालात के बारे में जानकारी ली।
सूत्रों के मुताबिक शशि कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए विशाखापत्तनम शहर के किंग जॉर्ज अस्पताल लाया जा रहा है। तमिलनाडु निवासी कुमार आंध्र कैडर के आईपीएस अधिकारी थे। उनकी पहली नियुक्ति आंध्रप्रदेश के कुरनूल जिले के अलगड्डा में हुई थी। उन्होंने छह माह पूर्व ही पडेरू में एएसपी का पदभार ग्रहण किया था। वह 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें