झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त रेजीडेंट लगाने से अस्पताल की व्यवस्थाऐं हुई बेहतर
झालावाड़ 3 जून। मेडिकल कालेज के डीन आर. के. आसेरी ने बताया कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में कोई भी रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर नहीं है।
उन्होंने बताया कि राज्य के अन्य मेडिकल कॉलेजों में चल रही रेजीडेंट हड़ताल से झालावाड़ के मेडिकल कॉलेज, अस्पताल में किसी प्रकार की सेवाऐं प्रभावित नहीं हो रही है। बल्कि राज्य सरकार द्वारा झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में 50 अतिरिक्त रेजीडेंट डॉक्टर लगाये गये है जिनमें से आज तक 21 रेजीडेंट ने ज्वाईन कर लिया है। जिन्हें अस्पताल में आईसीयू, आरआईसीयू, आपातकालीन एवं अन्य सभी विभागों में लगा दिया गया है। इससे अस्पताल की व्यवस्थाऐं और बेहतर हुई है।
---00---
सामाजिक सुरक्षा के पेंषनर्स का कराना होगा भौतिक सत्यापन
झालावाड़ 3 जून। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स (वृद्धवस्था, विकलांग, विधवा) का भौतिक सत्यापन ई-मित्र केन्द्रों एवं अटल सेवा केन्द्र पर किया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी ई-मित्र केन्द्र से एटीएम, डेबिट कार्ड, रूपे कार्ड के माध्यम से पैसा निकलवाने हेतु ई-मित्र केन्द्रों को माईक्रो एटीएम दिये गये हैं।
कोषाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि समस्त पेंशनर्स भौतिक सत्यापन के लिए पीपीओ, आधार कार्ड एवं बैंक खाते की प्रति अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र धारक को उपलब्ध करायें तथा ई-मित्र केन्द्र धारक द्वारा बायोमेट्रिक के आधार पर लाभार्थी का वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जायेगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार लाभार्थीयों को भौतिक सत्यापन हेतु 10 रुपये का शुल्क कियोस्क धारक को अदा करना होगा।
उन्होंने बताया कि समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स अविलंब अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर वांछित दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन एवं पेंशन की जांच करायें। इसके अभाव में माह मई 2016 की पेंशन का भुगतान नहीं किया जायेगा।
---00---
नरेगा योजना में लाईन विभाग स्वयं कर सकेंगे भुगतान
झालावाड़ 3 जून। मुख्य कार्यकारी रामपाल शर्मा एवं नरेगा योजना के प्रभारी इन्द्रजीत निमेष के विशेष प्रयासों से अब झालावाड़ जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्य करने वाली अन्य कार्यकारी संस्थाएं स्वयं ही मस्टररोल जारी कर सकेगी एवं श्रमिकों व सामग्री का भुगतान भी स्वयं कर सकेगी।
उन्होंने बताया कि राज्य के किसी भी जिले में लाईन विभागों द्वारा मस्टररोल जारी करने एवं ऑनलाईन श्रमिक भुगतान सामग्री का भुगतान करने की व्यवस्था प्रारम्भ नहीं हुई है। परन्तु झालावाड़ जिले में इस हेतु इस प्रकार पूर्व में लाईन विभाग द्वारा मस्टररोल जारी करवाने हेतु विकास अधिकारी कार्यालय में जाना पड़ता था, तथा भुगतान विलम्ब की समस्या आती थी। इस कार्य से महात्मा गांधी नरेगा योजना के लाईन विभागों के कार्यों में तेजी आयेगी एवं विकास अधिकारी कार्यालय का कार्यभार भी कम होगा।
उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्य प्रारम्भ करने हेतु मस्टररोल जारी करने का कार्य समस्त राजस्थान में पंचायत समिति कार्यालय या ग्राम पंचायत कार्यालय द्वारा सम्पादित किया जाता रहा है। इस संबंध में पंचायती राज विभाग द्वारा नरेगा योजनान्तर्गत अन्य कार्यकारी संस्थाओं पीडब्ल्यूडी, वन विभाग, जल संसाधन विभाग को भी स्वयं मस्टररोल जारी करने एव नरेगा कार्यों का ऑनलाईन भुगतान करने के आदेश पूर्व में ही जारी किये जा चुके हैं।
---00---
राज्य के बाहर अध्ययनरत विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति हेतु आवदेन की अन्तिम तिथि 30 जून
झालावाड़ 3 जून। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. अजीत शर्मा ने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग, डॉ अम्बेडकर आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अम्बेडकर घुमन्तु एवं विमुक्त जाति व मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु वर्ष 2015-16 में जो राज्य के बाहर मान्यता प्राप्त, सम्बद्धता प्राप्त, राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थाओं में पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत है। उनके लिये विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति वेब पोर्टल आरजेपीएमएस डाट एनआईसी डाट इन पर पेपरलेस ऑनलाईन आवेदन करने हेतु पंजीयन करने एवं आवेदन पत्र लॉक करने के साथ शिक्षण संस्थाओं द्वारा विद्यार्थियों के गृह जिले के स्वीकृत अधिकारी को ऑनलाईन फोरवर्ड करने के लिये तिथि निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार छात्रवृत्ति पोर्टल राज्य के बाहर के अध्ययनरत छात्रों हेतु आवेदन 6 जून 2016 से प्रारम्भ होकर अंतिम तिथि 30 जून 2016 तक निर्धारित की गई है। अतः राज्य के बाहर जिले के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उक्त तिथि अनुसार उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु सीधे ही विभागीय वेब साईट पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इसके उपरान्त छात्रवृत्ति पोर्टल स्वतः ही बंद हो जायेगा।
---00---
नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने हेतु 364 बीघा 6 बिस्वा भूमि अवाप्ति का निर्णय
झालावाड़ 3 जून। रीको की औद्योगिक विकास समिति की 12 मई 2016 की बैठक में नये औद्योगिक निवेशों को बढ़ावा देने एवं नये रोजगार के अवसर पैदा करने की दृष्टि से इस क्षेत्र की 364 बीघा 6 बिस्वा भूमि में नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए उक्त भूमि की अवाप्ति करने का निर्णय लिया गया है।
रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक एस.के. गर्ग ने बताया कि रीको द्वारा औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेन्टर के विस्तार हेतु 364 बीघा 6 बिस्वा भूमि अवाप्ति की कार्यवाही चल रही है। इस भूमि में ग्राम खैरासी की 186 बीघा भूमि, ग्राम बक्षपुरा की 144 बीघा 8 बिस्वा भूमि व ग्राम धानोदा की 34 बीघा 18 बिस्वा भूमि अवाप्ति में प्रस्तावित है। इस भूमि की अवाप्ति से नये औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों को नई इकाईयां लगाने का अवसर प्रदान होगा। जिससे औद्योगिक विकास को गति प्रदान होगी। नये औद्योगिक क्षेत्र के विकसित होने से इस क्षेत्र में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा एवं इस क्षेत्र के व्यक्तियों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे।
उन्हांेने बताया कि वर्तमान में औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेन्टर झालावाड़ के समीप औद्योगिक क्षेत्र धानोदी में श्री वल्लभ पित्ती समूह को चार इकाई हेतु भूखण्डों का आवंटन किया गया है। जिसमें एक इकाई का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है एवं इकाई में उत्पादन भी प्रारम्भ हो चुका है। इस इकाई में लगभग 800-1000 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला हुआ है। श्री वल्लभ पित्ती समूह के निवेश को देखते हुए औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेन्टर झालावाड़ में नये उद्योग स्थापित करने के लिए उद्यमियों को अत्याधिक उत्साह है। टेक्सटाईल्स तथा अन्य जल आधारित बड़ी औद्योगिक इकाईयां भी झालावाड़ में लगने की संभावना है। रीको द्वारा कालीसिंध बांध से भी 1.25 एम. क्यूम. जल का आरक्षण करवाकर ग्रोथ सेन्टर झालावाड़ एवं धानोदी औद्योगिक क्षेत्र की 4192.00 लाख रुपये की जलप्रदाय योजना भी स्वीकृत हो चुकी है, जिसका कार्य भी तीव्रगति से चल रहा है। उक्त जलप्रदाय योजना का कार्य रीको द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के माध्यम से कराया जा रहा है।
---00---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें