शनिवार, 18 जून 2016

सुलताना.पाकिस्तानी नागरिक की मौत के मामले में झुंझुनूं पहुंची हरियाणा पुलिस



सुलताना.पाकिस्तानी नागरिक की मौत के मामले में झुंझुनूं पहुंची हरियाणा पुलिस
पाकिस्तानी नागरिक की मौत के मामले में झुंझुनूं पहुंची हरियाणा पुलिस

समझौता एक्सप्रेस में हुए बम ब्लास्ट के संबध में जांच कर रही टीम हरियाणा पुलिस के एएसआई बलबीरसिंह के नेतृत्व में शनिवार को सुलताना पहुंची।

18 फरवरी 2007 को पानीपत के पास दीवाना स्टेशन पर समझौता एक्सप्रेस में हुए बम ब्लास्ट में 68 लोगों की जान गई थी जिनमें अधिकांश पाकिस्तानी नागरिक थे।

इसी ट्रेन में सुलताना से पाकिस्तान जा रहे पाकिस्तानी नागरिक इमामुद्दीन की भी इसी हादसे में मौत हो गई थी। वह सुलताना कस्बे में अपने रिश्तेदार मोबिन लुहार के यहां आया हुआ था। जांच कर रही टीम ने मृतक पाकिस्तानी नागरिक इमामुद्दीन के रिश्तेदारों से पूछताछ की।

जांच टीम का नेतृत्व कर रहे एएसआई बलबीरसिंह ने बताया कि समझौता एक्सप्रेस बम ब्लास्ट में मारे गए पाकिस्तानी नागरिक इमामुद्दीन सुलताना में कुछ समय अपने रिश्तेदार मोबिन लुहार के यहां रहा था। इमामुद्दीन के संबध में उनके रिश्तेदारों से जानकारी जुटाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें