शुक्रवार, 17 जून 2016

जैसलमेर स्व नकु सिंह नैनसोपारा जियाई स्मृति युवा हजूरी रात्रिकालीन बास्केटबाल प्रतियोगिता सम्पन

स्व नकु सिंह नैनसोपारा जियाई स्मृति युवा हजूरी रात्रिकालीन बास्केटबाल प्रतियोगिता सम्पन

रोमांचक मुकाबले में भाटी वारियर्स ने तंवर क्लब को 5 अंको हराकर ख़िताब जीता
जैसलमेर। स्वण्नकूसिंह नैनसोपारा जियाई स्मृति युवा हजूरी रात्रिकालीन बास्केटबाल प्रतियोगिता का ख़िताब भाटी वारियर्स ने जीता। गुरुवार रात्रि को खेले गये रोमांचक फाइनल मुकाबले में भाटी वारियर्स ने तंवर क्लब को 74.69 स्कोर से हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया ।भारी तादाद में उपस्थित दर्शको के बीच खेले गये इस मैच की रोमांचकता इतनी ज्यादा थी की पल पल मेच का निर्णय बदलते हुए आखिर अंतिम क्षणों में भाटीवारियर्स ने इस कड़े मुकाबले में 5 अंको से जीत हासिल की । प्रतियोगिता का समापन समारोह गुरुवार को स्थानीय अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के बास्केट बाल मैदान पर नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर के मुख्य अतिथ्यए समाज अध्यक्ष प्रेमसिंह नेनसोपारा की अध्यक्षता व समाजसेवी राणजी तंवर एसमाज के पूर्व अध्यक्ष सुखदेवसिंह भाटीए समाजसेवी मोहन सिंह मुलानाए मनोहरसिंह महेचाए रिटायर्ड आरण्आईण्अमृतजी तंवरए लक्ष्मणसिंह नेनसोपाराए लखसिंह भाटीए गोपीकिसन भाटीए शिवसिंह नेनसोपारा तथा लालसिंह पिथला के वशिष्ट अतिथ्य में पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन हुआ। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव यशपाल सिंह नैनसोपारा ने बताया की प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी भाटी वारियर्स के वीरेन्द्र सिंह देवड़ा को घोषित किया गया । समापन समारोह में विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडियों को पुरस्कार वितरण करते हुए मुख्य अतिथि उम्मेद सिंह तंवर ने कहा की सफलता और असफलता तो खेल का अंग हे इससे ह्तौत्साहित न होते हुए खिलाडी को अपनी मेहनत व लगन से ऊचाईयो को छुने का प्रयत्न करते रहना चाहिये जिससे उन्हे एक न एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी उन्होंने कहा की खेल से व्यक्ति की शारीरिक क्षमता का विकास होता हे इसलिए युवाओ को शिक्षा के साथ खेल गतिविधियों में भी भाग लेते रहना चाहिये ।इस अवसर पर मोहनसिंह मुलाना ने कहा की खेलो के माध्यम से ही सगठन व भाईचारे की भावना पनपती हे इसलिए ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिये । इस अवसर पर स्वण्नकूसिंह नैनसोपारा के परिवारजनए वरिष्ठ पत्रकार हरदेवसिंह भाटी राजेन्द्रसिंह चौहान एमानसिंह देवड़ा एअर्जुनसिंह चौहान मदनसिंह पंवार एगणेशसिंह सोलंकी एगुमान सिंह भाटीए गणपतसिंह तंवर एहरिसिंह नेनसोपारा एदामोदरसिंह जंगा एराजेन्द्रसिंह भाटी एश्यामसिंह भायल एप्रेमसिंह राठोड़एरमेश तंवर के साथ भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे ।

..................००००..................




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें