शुक्रवार, 3 जून 2016

झालावाड़ जिला कलक्टर ने की अपील चन्द्रभागा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने में करें सहयोग



झालावाड़  जिला कलक्टर ने की अपील

चन्द्रभागा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने में करें सहयोग

झालावाड़ 3 जून। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने झालरापाटन शहर स्थित पवित्र चन्द्रभागा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिये 5 जून 2016 (रविवार) को प्रातः 7.30 बजे चन्द्रभागा नदी पर वृहद स्तर पर आयोजित होने वाले श्रमदान एवं महासफाई अभियान कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आव्हान किया है।

जिला कलक्टर ने पवित्र चन्द्रभागा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने एवं मूल स्वरूप में लौटाने के लिये जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, आमजन स्थानीय नागरिकों, विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों, सामाजिक एवं धार्मिक इत्यादि संगठनों से अपील की है कि रविवार को चन्द्रभागा नदी पर आयोजित होने वाले वृहद श्रमदान एवं महासफाई अभियान कार्यक्रम में उत्साह से पहुंचकर चन्द्रभागा नदी को पूरी तरह प्रदूषण मुक्त बनाने के इस पुनित कार्य में विशेष जनसहयोग करें।

---00---

राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष दो दिवसीय दौरे पर

झालावाड़ 3 जून। राजस्थान राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार 4 एवं 5 जून को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 जून को झालरापाटन क्रिकेट खेल समापन कार्यक्रम, झालरापाटन जनसुनवाई, रेल्वे स्टेशन फुटवेयर पुल उद्घाटन, सुनेल बाईपास उद्घाटन एवं ग्राम पंचायत कनवाड़ा स्कूल में निर्मित कक्षों के उद्घाटन कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा 5 जून को विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।

---00---

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक 6 को

झालावाड़ 3 जून। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान अन्तर्गत क्रियान्वित कार्यों की प्रगति समीक्षा हेतु जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 6 जून को प्रातः 11.30 बजे मिनी सचिवालय स्थित सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी।

उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में जल स्वावलम्बन अभियान से संबंधित समस्त विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे।

---00---




सेवानिवृत कार्मिक, वाहन चालकों से आवेदन आमंत्रित

झालावाड़ 3 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूल) खजान सिंह ने बताया कि जिले की असनावर, झालरापाटन, मनोहरथाना, पिडावा तहसील कार्यालयों में वाहन चालक के रिक्त पदों अथवा अपेक्षित पदों के विरूद्ध 1-1 पद संविदा सेवाओं के तहत सेवानिवृत कार्मिक, वाहन चालकों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। इसके लिए इच्छुक सेवानिवृत कार्मिक, वाहन चालक 10 जून 2016 तक जिला मुख्यालय पर निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन के साथ सेवानिवृत का पीपीओ, वैध वाहन चालक का लाईसेंस की छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी, 64 वर्ष से अधिक सेवानिवृत कार्मिक का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र जिला मुख्यालय (मिनी सचिवालय) के कमरा नम्बर 224 से प्राप्त कर सकते है।

उन्होंने बताया कि वाहन चालक का वेतन निर्धारण सेवानिवृत कार्मिकों की संविदा सेवाऐं राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 164(अ) एवं वित्त नियम विभाग की अधिकसूचना एफ-12(6)एफडी(रूल्स)2009 एवं कार्मिक विभाग के परिपत्र 10 फरवरी 2016 एवं रेक्सको के माध्यम से सेवानिवृत सैनिकों की संविदा सेवाऐं नियमों के आधार पर किया जाएगा।

---00---

यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक 8 जून को

झालावाड़ 3 जून। जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर ने बताया कि जिला स्तरीय यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 8 जून को दोपहर 3 बजे मिनी सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित की जायेगी।

---00---

5 पंचायतों में होगा आज राजस्व लोक अदालतों का आयोजन

झालावाड़ 3 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शनिवार 4 जून को झालावाड़ जिले में 5 ग्राम पंचायतों में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

उपखण्ड पिड़ावा में हिम्मतगढ़, उपखण्ड अकलेरा में थनावद, मिश्रोली तथा उपखण्ड असनावर में टोडीसोहनपुरा एवं लावासल ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

---00---

झालावाड़ जिले में गुरूवार को न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत षिविरों में 1169 प्रकरण निर्णित

झालावाड़ 3 जून। झालावाड़ जिले में न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत शिविरों में बुधवार 2 जून को 1169 प्रकरण निर्णित किये गये।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी कोर्ट अकलेरा में 255, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट खानपुर में 202, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट गंगधार में 198, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट झालावाड़ में 128, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पचपहाड में 33, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट मनोहरथाना में 160 तथा उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पिड़ावा में 193 प्रकरण निर्णित किये गये। इनमें से 37 प्रकरण बिना राजीनामे के निर्णित किये गये।

---00---

लेवी चीनी का आवंटन

झालावाड़ 3 जून। जिला कलक्टर (रसद) डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले की क्रय विक्रय सहकारी समितियां अप्रेल से जून 2016 हेतु प्राप्त नवीन आवंटन को शामिल करते हुए अपने पास पूर्व के स्टॉक व नवीन आवंटन को शामिल करते हुए उनके पास उपलब्ध चीनी में से जून से अगस्त 2016 के उपभोक्ता पखवाडे में बी.पी.एल व अन्त्योदय परिवारों को वितरित करेंगे। उन्होने बताया कि 650 ग्राम प्रति यूनिट से राशन कार्ड एवं राशन टिकट पर 13 रुपये 50 पैसे प्रति किलोग्राम दर से उचित मूल्य दुकानदारों के माध्यम से वितरित किया जाना सुनिश्चित करें।

---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें