शनिवार, 18 जून 2016

बाड़मेर.पूर्व विधायक को बाड़मेर एडीजी कोर्ट ने दी जमानत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाड़मेर.पूर्व विधायक को बाड़मेर एडीजी कोर्ट ने दी जमानत, पुलिस ने किया गिरफ्तार


बाड़मेर। रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक का रास्ता रोक धक्का-मुक्की करने व राजकार्य में बाधा डालने के मामले में बाड़मेर जिले के पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेसी विधायक मदन प्रजापत को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बालोतरा न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से न्यायधीश ने जमानत देने से इनकार करते हुए 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए थे।

पूर्व विधायक को बाड़मेर एडीजी कोर्ट ने दी जमानत, पुलिस ने किया गिरफ्तार



जिस पर आरोपित पूर्व विधायक को बाड़मेर जेल लाया गया था, जहां से उन्हें शनिवार को बाड़मेर एडीजी कोर्ट में पेश किया गया। जहां उन्हें जमानत मिल गई। लेकिन विधायक की यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही और पुलिस ने आरोपित पूर्व विधायक मदन प्रजापत को एक अन्य मामले गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार आरोपित पूर्व विधायक को रीको अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की व राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में जमानत मिली हैै, लेकिन गुरुवार को बालोतरा में हुए उपद्रव व पुलिस के साथ मारपीट, सरकारी सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाने, तोडफ़ोड़ के मामले में पुलिस ने उन्हें फिर गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से शहर में चल रही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बीच गुरुवार को स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पचपदरा के पूर्व विधायक मदन प्रजापत को गिरफ्तार करने पर कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी। 




जवाब में पुलिस ने अश्रु गैस के गोले दागे और बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। पुलिस ने प्रजापत के साथ करीब आधा दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने उपद्रव माहौल के बाद वीडियो फुटेज के आधार पर जांच शुरू की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें