शुक्रवार, 3 जून 2016

बाड़मेर रियासी इलाके में सफ़ेद केरोसिन बनाने का गोरख धंधा।।।कभी भी हो सकता हे बड़ा हादसा।।

बाड़मेर रियासी इलाके में सफ़ेद केरोसिन बनाने का गोरख धंधा।।।कभी भी हो सकता हे बड़ा हादसा।।

बाड़मेर सरकारी नीले केरोसिन को सफ़ेद बनाने का गोरख धंधा बाड़मेर शहर के रिहायसी इलाके में बेख़ौफ़ किया जा रहा हैं जिसके कारन सेकड़ो परिवारो की जान पे बन आई हैं।रसद अधिकारी की मिलीभगत से चल रहे इस अवेध कारखाने को एक नेता संचालित कर रहा हैं।।

विश्वस्त सूत्रानुसार बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित महावीर नगर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास रियासी बस्ती में लंबे समय से एक राशन डीलर जो कथित नेता भी हैं नीले केरोसिंन को सफ़ेद बना कर अवेध रूप इसी फेक्टरी में बनाता हैं।सूत्रानुसार दिन भर इस भीषण गर्मी में केरोसिन की बदबू और टेंकरों की आवाजाही से आम लोग परेशां हो गए।।मोहल्ले में भीषण गर्मी के कारन कभी भी आगजनी या विस्फोट का हादसा हो सकता हैं।मजेदार बात हे की ये फेक्टरी एक राशन डीलर की हे जो केरोसिं डीलर से ब्लैक में सरकारी नीला केरोसिंन खरीद सफ़ेद कर ब्लैक में बेचता हैं।रसद विभाग की मिलीभगत जग जाहिर हैं।पुलिस विभाग को तत्काल कर्यवाही कर आमजन को राहत दे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें