भीलवाड़ा ! ACB ने 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते 2 पुलिसकर्मियों को किया गिरफ्तार
भीलवाड़ा जिले के बिजौलियां कस्बे की कास्या चौकी प्रभारी प्रेमशंकर पंडित, सिपाही अंकुर यादव व दलाल मुन्ना को गुरुवार शाम 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की राजसमंद टीम ने गिरफ्तार कर लिया. यह रिश्वत एक जमीन पर किए गए अतिक्रमण हटाने व जमीन मालिक से दुर्व्यवहार के मामले में कार्रवाई के बदले ली गई.
राजसमन्द एसीबी के एएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि चंपापुर निवासी भारमल बंजारा की क्षेत्र में 13 बीघा जमीन है. जमीन के कुछ हिस्से में उसके पड़ोसी ने कब्जा कर पत्थर डलवा दिए. बंजारा ने जब पड़ौसी को इस बात का उलाहना दिया तो वह गाली-गलौच करने लगा और मारपीट पर उतारू हो गया. इसे लेकर बंजारा ने कास्या चौकी पर एक रिपोर्ट दी, जिसमें अतिक्रमण हटाने व दुर्व्यवहार करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.
इस काम के बदले बिजौलियां थाने की कास्या चौकी प्रभारी प्रेमशंकर पंडित ने बंजारा से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. इस परिवाद के साथ प्रेमशंकर ने पांच हजार रुपए परिवादी बंजारा से ले लिए. उधर, बंजारा एएसआई को रिश्वत नहीं देना चाहता था, ऐसे में उसने एसीबी राजसमंद को शिकायत दर्ज करवाई.
इस शिकायत पर बुधवार को एसीबी ने सत्यापन करवाया. सत्यापन के दौरान ही बंजारा से एएसआई ने पांच हजार रुपए और ले लिए. सत्यापन के दौरान ही एएसआई इस काम के लिए कुल 40 हजार रुपए लेने के लिए राजी हो गया था. शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी ट्रैप की योजना तैयार कर गुरुवार को कास्या पहुंची.
एसीबी ने परिवादी बंजारा को 30 हजार रुपए देकर चौकी पर भेजा, जहां चौकी प्रभारी ने परिवादी को इशारा कर राशि चौकी के सिपाही अंकुर यादव को देने के लिए कहा. अंकुर ने भी बंजारा को चौकी पर ही साफ-सफाई करने वाले मुन्ना के पास भेज दिया. बंजारा ने उक्त 30 हजार रुपए मुन्ना को दे दिए. इसके साथ ही बंजारा का इशारा पाकर एसीबी टीम वहां पहुंची और एएसआई प्रेमशंकर, सिपाही अंकुर व दलाल मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया.
भीलवाड़ा जिले के बिजौलियां कस्बे की कास्या चौकी प्रभारी प्रेमशंकर पंडित, सिपाही अंकुर यादव व दलाल मुन्ना को गुरुवार शाम 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की राजसमंद टीम ने गिरफ्तार कर लिया. यह रिश्वत एक जमीन पर किए गए अतिक्रमण हटाने व जमीन मालिक से दुर्व्यवहार के मामले में कार्रवाई के बदले ली गई.
राजसमन्द एसीबी के एएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि चंपापुर निवासी भारमल बंजारा की क्षेत्र में 13 बीघा जमीन है. जमीन के कुछ हिस्से में उसके पड़ोसी ने कब्जा कर पत्थर डलवा दिए. बंजारा ने जब पड़ौसी को इस बात का उलाहना दिया तो वह गाली-गलौच करने लगा और मारपीट पर उतारू हो गया. इसे लेकर बंजारा ने कास्या चौकी पर एक रिपोर्ट दी, जिसमें अतिक्रमण हटाने व दुर्व्यवहार करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.
इस काम के बदले बिजौलियां थाने की कास्या चौकी प्रभारी प्रेमशंकर पंडित ने बंजारा से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. इस परिवाद के साथ प्रेमशंकर ने पांच हजार रुपए परिवादी बंजारा से ले लिए. उधर, बंजारा एएसआई को रिश्वत नहीं देना चाहता था, ऐसे में उसने एसीबी राजसमंद को शिकायत दर्ज करवाई.
इस शिकायत पर बुधवार को एसीबी ने सत्यापन करवाया. सत्यापन के दौरान ही बंजारा से एएसआई ने पांच हजार रुपए और ले लिए. सत्यापन के दौरान ही एएसआई इस काम के लिए कुल 40 हजार रुपए लेने के लिए राजी हो गया था. शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी ट्रैप की योजना तैयार कर गुरुवार को कास्या पहुंची.
एसीबी ने परिवादी बंजारा को 30 हजार रुपए देकर चौकी पर भेजा, जहां चौकी प्रभारी ने परिवादी को इशारा कर राशि चौकी के सिपाही अंकुर यादव को देने के लिए कहा. अंकुर ने भी बंजारा को चौकी पर ही साफ-सफाई करने वाले मुन्ना के पास भेज दिया. बंजारा ने उक्त 30 हजार रुपए मुन्ना को दे दिए. इसके साथ ही बंजारा का इशारा पाकर एसीबी टीम वहां पहुंची और एएसआई प्रेमशंकर, सिपाही अंकुर व दलाल मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें