बाड़मेर | पाइपलाइन में फंसा 35 लीटर का कैन, शहर में बंद हुई पानी की सप्लाई
बाड़मेर | गुरुवार को बाड़मेर जिले के पचपदरा से 35 लीटर का कैन पानी सप्लाई वाली मैन लाईन से बाहर निकाला गया। जलदाय विभाग की पानी की टंकी वाली पाइपलाइन जो कि पचपदरा शहर को जाती है, में रबड़ का 35 लीटर का कैन फंसा हुआ था|
जलदाय कर्मचारियों ने पाइपलाइन को खोलकर कैन को बाहर निकाला| विभाग के एक कर्मचारी के अनुसार, जिस समय नई टंकी का निर्माण हुआ था, उस समय मजदूरों ने यह कैन टंकी के अंदर छोड़ दिया था| धीरे-धीरे यह कैन पानी के बहाव से साथ मैन लाइन में चला गया| मैन लाइन में कैन फसने की वजह से शहर में पानी की सप्लाई कम आ रही थी।
बाड़मेर | गुरुवार को बाड़मेर जिले के पचपदरा से 35 लीटर का कैन पानी सप्लाई वाली मैन लाईन से बाहर निकाला गया। जलदाय विभाग की पानी की टंकी वाली पाइपलाइन जो कि पचपदरा शहर को जाती है, में रबड़ का 35 लीटर का कैन फंसा हुआ था|
जलदाय कर्मचारियों ने पाइपलाइन को खोलकर कैन को बाहर निकाला| विभाग के एक कर्मचारी के अनुसार, जिस समय नई टंकी का निर्माण हुआ था, उस समय मजदूरों ने यह कैन टंकी के अंदर छोड़ दिया था| धीरे-धीरे यह कैन पानी के बहाव से साथ मैन लाइन में चला गया| मैन लाइन में कैन फसने की वजह से शहर में पानी की सप्लाई कम आ रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें