शुक्रवार, 1 अप्रैल 2016

'तीसरी संतान पर प्रमोशन से बढ़ेगा लिंग परीक्षण'

'तीसरी संतान पर प्रमोशन से बढ़ेगा लिंग परीक्षण'

विधानसभा में शुक्रवार को विधायक माणकचंद सुराणा ने राज्य कर्मचारियां की तीसरी संतान होने पर पदोन्नति और अन्य परिलाभ रोकने का मामला उठाया। उन्होंने इससे लिंग परीक्षण बढऩे की बात कहते हुए इस आदेश को वापस लेने की पैरवी की।

सुराणा ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए बताया कि 12 राज्यों में कर्मचारियों के प्रमोशन में इस तरह की बाध्यता नहीं है और न ही केन्द्रीय कर्मचारियों पर इस तरह के नियम लगे है। ऐसे में सरकार इन प्रावधानों को हटाकर राज्य कर्मचारियों को राहत दे।

सुराणा ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष के साथ 40 विधायकों ने इस आदेश को हटाने की मांग सीएम से की है।


इस पर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए प्रयास किया जा सकता है, लेकिन किसी तरह से दबाव में कोई निर्णय नहीं किया जा सकता। सरकार सहानुभूति पूर्वक इस मामले में विचार करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें