शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016

जैसलमेर श्री केवलिया एवं श्री सोनी के सेवानिवृत होने अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने दी भावभीनी विदाई

 जैसलमेर  श्री केवलिया एवं श्री सोनी के सेवानिवृत होने अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने दी भावभीनी विदाई 


जैसलमेर , 29 अप्रेल/जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर में प्रस्थापन शाखा में कार्यरत कार्यालय सहायक श्री ओमप्रकाष केवलिया द्वारा 36 वर्ष की निषकलंक/गौरवपूर्ण एवं गरीमामय राजकीय सेवा पूर्ण कर लेने तथा न्यायिक अनुभाग में कार्यरत श्री लेखराज सोनी द्वारा 39 वर्षीय राजकीय सेवाए अत्यंत संतौषजनक ढंग से पूर्ण कर लेने पर इन दोनो कार्मिको के सेवानिवृति होने पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित विदाई समारोह के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने इन्हें हार्दिक बधाई स्वस्थ एवं दीर्घायु भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं साफा पहनाया एवं माल्यापर्ण किया। सभी प्रषासनिक अधिकारीगण और कर्मचारीगण ने दोनों कार्मिक बंधुओं के दीर्घायु एवं स्वस्थ्य जीवन की भगवान से मंगल कामना की।
विदाई समारोह के दौरान उपखंड अधिकारी जयसिंह ने इन दोनो कार्मिको को शाॅल ओढाकर इनका सम्मान किया और भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी ओंकारसिंह कविया, जिला सांख्यिकी के सहायक निदेषक डाॅ बृजलाल मीणा, सूचना एवं प्रोद्योगिक के प्रभारी अधिकारी हरिषंकर अग्रवाल, एवं प्रोगामर जयश्री, निजी सहायक जिला कलक्टर कार्यालय श्री कमल भाटिया और गोपी किषन सोनी भी उपस्थित थे। इन दोनों वरिष्ठ कार्मिकों को जिला प्रषासन , उपखण्ड कार्यालय तथा तहसील कार्यालय तथा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अन्य विभागों के सभी कर्मचारीगण की ओर भावभीनी विदाई दी गई एवं इनका माल्यार्पण किया गया। सेवानिवृति के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय में कार्यरत कार्यालय अधीक्षक भगवादास खत्री ने इन दोनों कार्मिकों के संतौषप्रद राजकीय कार्यो की सराहना करते हुए मंगलमय जीवन की कामना की तथा अतिरिक्त कलक्टर कार्यालय में कार्यरत निजी सहायक श्रीवल्लभ बिस्सा ने दोनो कार्मिकों को तहेदिल से हार्दिक बधाई देते हुए उनके सम्मान  में अपनी ओर से भावपूर्ण काव्य रचना प्रस्तुत की।
सेवानिवृति समारोह के अवसर पर श्री केवलिया एवं श्री सोनी के कार्य व्यवहार एवं की गई सराहनीय सेवाओे के लिए जिला प्रषासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने हार्दिक बधाई दी एवं कहा कि इन्हांेने अपनी राजकीय काल सेवा में अंतिम समय तक जो निःस्वार्थ भावना से जो राजकीय कार्य बेहतरीन ढंग से सुसम्पादित किये वह निःसंदेह प्रषसनीय है। उपखण्ड अधिकारी जयसिंह ने इनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
                     ---000---
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग में कार्यरत लिपिक ग्रेड प्रथम श्री जगाणी
          को भी सेवानिवृति होने पर विभागीय अधिकारी/कार्मिकों ने दी
                    भावभीनी विदाई
जैसलमेर ,29 अप्रेल। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जैसलमेर में लिपिक प्रथम ग्रेड पद पर पदस्थापित गोविन्द गोपाल जगाणी द्वारा 36 साल की सराहनीय राजकीय सेवाएं संतौषपूर्ण ढंग से संपादित करने पर शुक्रवार को उनके कार्यालय में सेवानियृत होने के उपलक्ष में सहायक निदेषक विषन सिंह राजपुरोहित तथा क्लर्क ग्रेड प्रथम कपिल कुमार थानवी के साथ सभी कर्मचारी बंधुओं ने उन्हें साफा पहना कर माल्र्यापण कर तहेदिल भावभीनी विदाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की ईष्वर से मंगल कामना की।
सभी कार्मिकों ने श्री जगाणी के कार्यकाल को बेहतर बताया तथा इनके मार्गदर्षन में जो कुछ इनके अनुभवों से सीखने को मिला वह काफीतारीफे काबिल है। सभी ने ईष्वर से इनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन का कामना की।
                           ---000--
मतदाता सूची शुद्विकरण राष्ट्रीय अभियान 2016 के लिए बी.एल.ओ का प्रषिक्षण शनिवार को
 जैसलमेर ,29 अप्रेल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम मतदाता सूचियों के शुद्विकरण हेतु राष्ट्रीय अभियान 2016 दिनांक 20.04.2016 से 15 मई 2016 के मध्य बी.एल.ओ घर- घर जाकर मतदाता सूचियों कीे प्रविष्टियों को सत्यापित करेंगे साथ ही विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई त्रुटियो की सूचियों एवं पंजीयक जन्म मृत्यु कार्यालय से प्राप्त व्यक्तियों की सूची अनुसार मतदाता सूची में क्रमषः चिन्हित की गई त्रुटियों एवं मृत मतदाताओं की प्रविष्टिी को सत्यापित करेंगे।
सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी तहसीलदर जैसलमेर ने बी.एल.ओ विषेष अभियान दिनांक 01.05.2016 को अपने - अपने मतदान केन्द्रो पर प्रातः 09.00 बजे से रहकर शाम 06.00 बजे तक रहकर आवष्यक कार्यवाही करेंगे । इस संदर्भ में भाग स. 1 से 231 तक के बी.एल.ओ व सुपरवाईजर्स का प्रषिक्षण शनिवार 30 अप्रेल को प्रातः 11.00 बजे तहसील कार्यालय जैसलमेर में रखा गया है। इससे संबंधित सभी बी.एल.ओ नियत तिथि को समय पर उपस्थित होेना सुनिष्चित करावें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें