शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016

झालावाड़ जनसामान्य से प्राप्त परिवादों मंे प्रार्थी के मोबाइल नम्बर अवश्य लें - जिला कलक्टर



झालावाड़  न्याय आपके द्वार अभियान के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न
झालावाड़ 29 अप्रेल। आगामी 9 मई से आरम्भ हो रहे राजस्व लोक अदालत - न्याय आपके द्वार अभियान 2016 के लिए आज जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता मंे जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों, अन्य राजस्व अधिकारियों तथा खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अभियान को सफल बनाने के लिए अभी से तैयारियों मंे जुट जाएं। उन्हांेने कहा कि आम जनता मुकदमों से छुटकारा तथा शीघ्र फैसला प्राप्त करना चाहती है। जितनी अधिक संख्या मंे राजस्व मुकदमे, विवाद एवं प्रकरण निस्तारित होंगे उतनी ही अधिक मात्रा मंे गांवों मंे सुख, अमन एवं शांति का वातावरण बनेगा तथा परिवारों मंे झगड़े समाप्त होकर भाईचारे मंे वृद्धि होगी। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा विगत वर्ष से आरम्भ किये गये इस अभियान के अन्तर्गत जो अभूतपूर्व सफलता प्राप्त हुई थी, उसी प्रकार इस वर्ष भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए इसके हर पहलू पर पूर्व तैयारी करें। आवश्यक स्टेशनरी हर केम्प मंे उपलब्ध रहे। प्रत्येक कार्य का समुचित दस्तावेजीकरण करें तथा कम्प्यूटर कार्य मंे दक्ष कर्मचारियों के माध्यम से सभी निर्धारित प्रारूप कम्प्यूटर मंे फीड करवाकर रखें। शिविर स्थल पर पेयजल, छाया तथा आमजन के बैठने की पूरी व्यवस्था करें। शिविर स्थलों पर उत्साह का वातावरण बनाये रखें।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि लम्बे समय से बकाया चल रहे मुकदमों एवं प्रकरणों पर विशेष ध्यान दें तथा दोनों पक्षों को शिविर स्थल पर बुलाकर उनकी समझाईश करें। समाज के प्रभावशाली लोगों के माध्यम से भी दोनों तरफ के पक्षकारों की समझाईश करें। उन्होंने कहा कि सीमा ज्ञान, बंटवारे, गैर खातेदारी के लम्बित प्रकरण, राजस्व अभिलेखों मंे त्राुटि का शुद्धिकरण आदि ऐसे कार्य हैं जो राजस्व अधिकारी की कुशलता पर निर्भर करते हैं। अतः चुस्त एवं सतर्क रहकर कार्य करें। किसी के साथ अन्याय या पक्षपात नहीं करें। किसी भी पक्ष की अनुपस्थिति मंे अथवा किसी भी पक्ष को समुचित रूप से सुने बिना प्रकरण का निर्णय नहीं दें। शिविरों की तैयारी के लिये अग्रिम दल गावों मंे जायें। उनके द्वारा दिखाई गई गम्भीरता इन शिविरों की सफलता की गारन्टी है। जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि बकाया राजस्व प्रकरणों का आरसीएमएस पर फीडिंग करवायें तथा उपखण्ड स्तर पर भी राजस्व कार्मिकों का प्रशिक्षण आयोजित करें। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, समस्त उपखण्ड अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।

---00---

झालावाड़ जनसामान्य से प्राप्त परिवादों मंे प्रार्थी के मोबाइल नम्बर अवश्य लें - जिला कलक्टर

झालावाड़ 29 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपखण्ड स्तर पर होने वाली जनसुनवाई मंे जनसामान्य से प्राप्त परिवादों मंे प्रार्थी के मोबाइल नम्बर आवश्यक रूप से अंकित करवायें।

जिला कलक्टर ने कहा कि प्रार्थी को उसके द्वारा प्रस्तुत की गई शिकायत, समस्या अथवा परिवाद का निराकरण कर मोबाइल नम्बर पर उसकी सूचना भी दें। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर समस्या समाधान के सम्बन्ध मंे सम्बन्धित विभाग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट का क्रोस वेरिफिकेशन भी करें।

---00---

कलक्टर एसपी कान्फ्रेन्स मंे झालावाड़ जिला अपनी परर्फोमेन्स दिखायेगा
झालावाड़ 29 अप्रेल। मई माह के प्रथम सप्ताह मंे मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा बुलाई गई कलक्टर एसपी कान्फ्रेन्स मंे झालावाड़ जिला अपनी परर्फाेमेन्स पूरी तैयारी के साथ प्रस्तुत करेगा।

आज जिला कलक्टर कार्यालय मंे जिले के जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बैठक आयोजित कर तैयारियों को अन्तिम रूप दिया। बैठक मंे जिले की प्राथमिकताओं, तात्कालिक आवश्यकताओं, स्थानीय समस्याओं की सूची तैयार की गई जो कि कलक्टर एसी कान्फ्रेन्स मंे प्रस्तुत की जायेगी। इस सूची मंे झालावाड़ जिले की जनता की जनाकांक्षाओं की प्रतिध्वनि होगी। साथ ही पिछली कलक्टर एसपी कान्फ्रेन्स के बाद से जिले मंे विभिन्न योजनाओं मंे हुई प्रगति की भी जानकारी दी जायेगी। जिले मंे चल रही समस्त बड़ी परियोजनाओं, कार्यक्रमों, अभियानों आदि की प्रगति भी जिला कलक्टर द्वारा कलक्टर एसपी कान्फ्रेन्स मंे प्रस्तुत की जायेगी। राज्य सरकार द्वारा जिला कलक्टरों से इस कान्फ्रेन्स के लिये जो विभिन्न सूचनाएं मांगी गई हैं उन सूचनाओं को भी आज अन्तिम रूप दिया गया।

आज की बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, विधायक खानपुर श्री नरेन्द्र नागर, विधायक मनोहरथाना श्री कंवरलाल मीणा, विधायक डग श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, पंचायत समितियों के प्रधान, अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार स्वर्णकार, अधीक्षण अभियंता एन. पी. गोयल, अशोक कुमार जैन, कैलाश दान सांदू, आर. ए. त्रिवेदी, कॉपरेटिव बैंक के प्रबन्ध निदेशक रायसिंह मोजावत, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।

---00---

झालावाड़ जिले मंे छोटे किसानों के खेतों पर करवाये जायेंगे 400 से 500 करोड़ के कार्य

झालावाड़ 29 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने नरेगा के अन्तर्गत चलाई जा रही अपना खेत अपना काम योजना मंे कम से कम 15 हजार अनुसूचित जाति, जनजाति, बीपीएल, विशेष योग्यजन, विधवा, परित्यक्ता तथा इन्दिरा आवास के लाभार्थी लघु सीमान्त कृषकों के खेतों पर भूमि सुधार, कूप खनन, वृक्षारोपण, फार्म पोण्ड निर्माण हेतु वित्तीय राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिये हैं।

आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित बैठक मंे जिला कलक्टर ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले की प्रत्येक पंचायत समिति मंे अपना खेत अपना काम योजना मंे ढेड़ से दो हजार किसानों को वित्तीय लाभ स्वीकृत करें। इस योजना मंे पात्रा किसान को 3 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता भूमि सुधार, फार्म पोण्ड निर्माण तथा वृक्षारोपण आदि कार्यों के लिये प्रदान की जाती है साथ ही 50 हजार रुपये पशु शेड के लिये अलग से दिये जाते हैं। इसमंे वर्मीकम्पोस्ट कम्पोनेन्ट होना अनिवार्य है। इस प्रकार यदि 15 हजार पात्रा किसानों को 3 से साढे तीन लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है तो जिले मंे किसानों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता की राशि 400 से 500 करोड़ रुपये होनी अनुमानित है। जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के स्थायी एवं दूरगामी परिणाम सामने आयेंगे तथा न केवल गरीब किसानों की आर्थिक स्थिति बदलेगी बल्कि जिले मंे कृषि उत्पादन मंे वृद्धि होगी तथा बेरोजगारी की समस्या का समाधान होगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि यदि नरेगा के जॉब कार्डधारी तीन या तीन से अधिक लघु सीमान्त कृषक मिलकर कुंआ खुदवाना चाहते हैं तो उन्हें कुल 10.50 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जा सकती है जिसमंे 4 लाख रुपये कूप निर्माण के लिये तथा शेष राशि भूमि सुधार, वृक्षारोपण एवं पशु शेड के लिये होगी। उन्होंने बताया कि विगत 31 मार्च तक जिले मंे 10 हजार 256 किसानों को अपना खेत अपना काम योजना मंे वित्तीय राशि स्वीकृत की गई है।

---00---

बैंक अधिकारी लाभार्थियों को रूपे कार्ड का तुरन्त वितरण करें
झालावाड़ 29 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले मंे स्थित समस्त बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनकी शाखाओं मंे उपलब्ध कराये गये रूपे कार्ड को सम्बन्धित लाभार्थियों को तुरन्त उपलब्ध करायें।

जिला कलक्टर ने आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित एक बैठक मंे अग्रणी जिला प्रबंधक को यह निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी बैंक मित्रा (बीसी) अनिवार्य रूप से अटल सेवा केन्द्रों मंे बैठेंगे तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सेवाएं एवं मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें