बाड़मेर। चेण्टीचण्ड महोत्सव के उपलक्ष में कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
बाड़मेर। स्थानीय पूज्य भगवान झूलेलाल मंदिर स्टेषन रोड़ में पूज्य सिंधी पंचायत व पूज्य लाल साहब मंदिर द्वारा चेण्टीचण्ड महोत्सव के उपलक्ष में सिंधि समाज के महिलाओं ने अतराक्षी, गरबा नृत्य,बच्चों जलेबी रेष का आयोजन हुआ। यह आयोजन मंदिर बाबो गुलाबचंद खूबचंदानी मंदिर उपाध्यक्ष गोविन्दराम लालवानी के नेतृत्व में हुआ। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि भगवान झूलेलाल का 1066 के जन्मोत्सव के उपलक्ष में सिंधी महिलाओं का अंतराक्षी कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जीये मनजी सिंध मां घोरया उनते जिण्ड व सिंध जीये सिंध वारा जीयण, सिंधी टोपी अजरक वारा जीयण, ऐसे कई भजनों पर झूलेलाल महिला ग्रुप, संत कंवरराम ग्रुप में जबरदस्त मुकाबला हुआ जिसमें कई भजनों पर महिलाएं झूम उठी, मां अम्बे के गरबों पर सिंधी समाज का महिलाओं का जन सेलाब झूम उठा। जलेबी रेष में बच्चों ने बढचढकर भाग लिया जिसमें प्रथम नेहा मेघानी, द्वितीय राजेष कारी, तृतीय भवानी पारवानी को पुरस्कार देकर नवाजा गया। मंदिर सहसचिव हरीष जीवनानी ने जानकारी दी की पांच अप्रैल को भजन प्रतियोगिता, कलष प्रतियोगिता, सिंधी सेज प्रतियोगिता महिलाओं के लिए साय 5 बजे मंदिर प्रागण में होगा। मंदिर संयोजक नारायणदास कटारी ने बताया कि युवाओं के लिए रात्रि 9 बजे कुर्सी जी रांद कैरम प्रतियोगिता का आयेाजन होगा। मंदिर सेवाधारी सुनिल सेवकाणी ने आह्वान किया कि युवाओं के आयोजन में ज्यादा से ज्यादा युवा भाग लें।
बाड़मेर। स्थानीय पूज्य भगवान झूलेलाल मंदिर स्टेषन रोड़ में पूज्य सिंधी पंचायत व पूज्य लाल साहब मंदिर द्वारा चेण्टीचण्ड महोत्सव के उपलक्ष में सिंधि समाज के महिलाओं ने अतराक्षी, गरबा नृत्य,बच्चों जलेबी रेष का आयोजन हुआ। यह आयोजन मंदिर बाबो गुलाबचंद खूबचंदानी मंदिर उपाध्यक्ष गोविन्दराम लालवानी के नेतृत्व में हुआ। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि भगवान झूलेलाल का 1066 के जन्मोत्सव के उपलक्ष में सिंधी महिलाओं का अंतराक्षी कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जीये मनजी सिंध मां घोरया उनते जिण्ड व सिंध जीये सिंध वारा जीयण, सिंधी टोपी अजरक वारा जीयण, ऐसे कई भजनों पर झूलेलाल महिला ग्रुप, संत कंवरराम ग्रुप में जबरदस्त मुकाबला हुआ जिसमें कई भजनों पर महिलाएं झूम उठी, मां अम्बे के गरबों पर सिंधी समाज का महिलाओं का जन सेलाब झूम उठा। जलेबी रेष में बच्चों ने बढचढकर भाग लिया जिसमें प्रथम नेहा मेघानी, द्वितीय राजेष कारी, तृतीय भवानी पारवानी को पुरस्कार देकर नवाजा गया। मंदिर सहसचिव हरीष जीवनानी ने जानकारी दी की पांच अप्रैल को भजन प्रतियोगिता, कलष प्रतियोगिता, सिंधी सेज प्रतियोगिता महिलाओं के लिए साय 5 बजे मंदिर प्रागण में होगा। मंदिर संयोजक नारायणदास कटारी ने बताया कि युवाओं के लिए रात्रि 9 बजे कुर्सी जी रांद कैरम प्रतियोगिता का आयेाजन होगा। मंदिर सेवाधारी सुनिल सेवकाणी ने आह्वान किया कि युवाओं के आयोजन में ज्यादा से ज्यादा युवा भाग लें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें