गुरुवार, 28 अप्रैल 2016

झालावाड़ बाल विवाह की रोकथाम हेतु नियंत्राण कक्ष स्थापित



झालावाड़ बाल विवाह की रोकथाम हेतु नियंत्राण कक्ष स्थापित
झालावाड़ 28 अप्रेल । महिला एवं बाल विकास की उपनिदेशक रमा गौतम ने बताया कि अक्षय तृतीया (आखातीज) का अबूझ मूहर्त 9 मई को होने से इस दिवस को बाल विवाहों के आयोजन की प्रबल संभावनायें रहती है, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों मंे बाल विवाह के आयोजन के लिए लोग तत्पर रहते हैं। अतः महिला व बाल विकास विभाग मंे बाल विवाह की रोकथाम के लिए 24 घण्टे कार्यशील नियत्राण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 07432-231140 रहेगा तथा नियत्रांण कक्ष के प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मीना होगें जिनका मोबाईल नम्बर 9694148764 है तथा सहप्रभारी जी.एम. सैयद बाल विकास परियोजना अधिकारी हैं जिनका मोबाईल नम्बर 9414750967 है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें