शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016

झालावाड़ राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सचिव प्रीति मदान 2 मई को झालावाड़ मंे



झालावाड़ अतिरिक्त जिला कलक्टर करेंगे मई माह मंे निरीक्षण, जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल
झालावाड़ 29 अप्रेल । अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह माह मई मंे कार्यक्रम के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों मंे निरीक्षण व रात्रि चौपाल कार्यक्रम मंे आमजन की समस्याओं की सुनवाई करेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर 2 मई को पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत दहीखेड़ा मंे निरीक्षण एवं जनसुनवाई, 4 को पंचायत समिति अकलेरा की ग्राम पंचायत चुरेलिया मंे निरीक्षण एवं रात्रि चौपाल, 9 को पंचायत समिति असनावर की ग्राम पंचायत लावासल मंे निरीक्षण एवं जनसुनवाई, 11 को पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत सुवास मंे निरीक्षण एवं रात्रि चौपाल, 16 को पंचायत समिति झालरापाटन की ग्राम पंचायत झिकड़िया मंे निरीक्षण एवं जनसुनवाई, 18 को पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत कोलूखेड़ी मालियान मंे निरीक्षण एवं रात्रि चौपाल, 23 को पंचायत समिति भवानीमण्डी की ग्राम पंचायत आंकखेड़ी मंे निरीक्षण एवं जनसुनवाई, 25 को पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत कुमठिया मंे निरीक्षण एवं रात्रि चौपाल एवं 30 को पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल मंे निरीक्षण एवं जनसुनवाई करेंगे।

-------

भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिको के लिए मजदूर दिवस पर श्रमिक कल्याण शिविर का आयोजन

झालावाड़ 29 अप्रेल । मजदूर दिवस पर 01 मई को प्रातः 9 बजे से खेल संकुल में भवन व अन्य संनिर्माण श्रमिको को हिताधिकारी के रूप पंजीयन करने व पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को कल्याण मण्ड़ल, श्रम विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने एवं श्रमिकों के आश्रितों को रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा।

श्रम कल्याण अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर में कल्याण मंडल, श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं जैसे निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना, शुभ शक्ति योजना, प्रसूति सहायता योजना, हिताधिकारी की सामान्य या दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजनाओं से लाभान्वित किये जाने वाले श्रमिको को सहायता राशि के स्वीकृत आदेश प्रदान किये जायंेगे। सभी निर्माण श्रमिकों को नये पंजीयन हेतु तीन रंगीन फोटो, फोटो परिचय पत्रा एवं पंजीयन शुल्क व 5 वर्ष की अशंदान राशि कुल 85 रूपये साथ लेकर आना होगा। जिन निर्माण श्रमिको का पूर्व में पंजीयन हो चुका है वह अपनी पंजीयन डायरी (लेबर कार्ड) साथ लेकर आयें एवं भविष्य में प्राप्त होने वाले योजनाओं के लाभांे की जानकारी शिविर में लंे। शिविर में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जायेगा।

---00---

मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण हेतु बूथ लेवल अधिकारी 1 मई को बूथ पर उपस्थित रहेंगे
झालावाड़ 29 अप्रेल । मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के लिये 20 अप्रेल से 15 मई तक चलाये जा रहे विशेष राष्ट्रीय अभियान के तहत 1 मई रविवार को जिले के समस्त चारों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल अधिकारी प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाता सूची से सम्बन्धित विभिन्न आवेदन प्राप्त करेंगे तथा मतदाताओं की समस्याओं का निराकरण करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा बूथ पर पूरे समय उपस्थित रहकर कार्य निष्पादित किया जाना सुनिश्चित करें।

---00---

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सचिव प्रीति मदान 2 मई को झालावाड़ मंे

झालावाड़ 29 अप्रेल। राष्ट्रीय महिला आयोग, महिला एवं बाल विकास नई दिल्ली की सदस्य सचिव प्रीति मदान 2 मई को झालावाड़ आयेंगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि श्रीमती मदान 2 मई को प्रातः 10.30 बजे पंचायती राज विभाग के निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों के भवन का शिलान्यास करेंगी एवं 3 मई को प्रातः 10 बजे पंचायती राज विभाग की बैठक लेंगी। श्रीमती मदान का 3 मई को मध्यान्ह पश्चात 3 बजे भोपाल के लिये रवाना होने का कार्यक्रम है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें