बाड़मेर। नेहरू युवा केन्द्र के स्वयसेवको के चयन को आवेदन 10 तक
बाड़मेर। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत स्वायतशाषी संगठन नेहरू युवा केन्द्र संगठन दिल्ली की ओर से वर्ष 2016-17 में नेहरू युवा केन्द्रो के जिला कार्यालय में राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवको के चयन के लिए आवेदन पत्र आन लाइन आमंत्रित किए गए है। इसके लिए संगठन मुख्यालय की साइट दलोण्वतह पर आवेदन दिनांक 10 अप्रेल तक भरे जा सकते है।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि जो युवा बाड़मेर जिले के मूल निवासी है, जो दसवीं पास अथवा उसके समकक्ष हो, नियमित विद्यार्थी न हो, अन्य किसी भी संस्थान में कार्यरत नही हो, तथा उसकी आयु 1 अप्रेल 16 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक न हो अपना आन लाईन आवेदन दलोण्वतह पर 10 अप्रेल तक कर सकते है।
जोशी ने बताया कि चयनित युवाआंे को ग्रामीण क्षेत्रे में कार्यरत युवा मंडलो के साथ साक्षरता, स्वच्छता, जागरूकता व शक्षा आदि मुद्दो पर कार्य करना होगा तथा चयनित युवा को प्रति माह 2500 रूपए का मानदेय दिया जाएगा। आशार्थी अपने स्वंय के ब्लाक के लिए ही आवेदन के लिए पात्र होगा। जिले के प्रत्येक ब्लाक से दो स्वयंसेवको का चयन जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी।
बाड़मेर। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत स्वायतशाषी संगठन नेहरू युवा केन्द्र संगठन दिल्ली की ओर से वर्ष 2016-17 में नेहरू युवा केन्द्रो के जिला कार्यालय में राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवको के चयन के लिए आवेदन पत्र आन लाइन आमंत्रित किए गए है। इसके लिए संगठन मुख्यालय की साइट दलोण्वतह पर आवेदन दिनांक 10 अप्रेल तक भरे जा सकते है।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि जो युवा बाड़मेर जिले के मूल निवासी है, जो दसवीं पास अथवा उसके समकक्ष हो, नियमित विद्यार्थी न हो, अन्य किसी भी संस्थान में कार्यरत नही हो, तथा उसकी आयु 1 अप्रेल 16 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक न हो अपना आन लाईन आवेदन दलोण्वतह पर 10 अप्रेल तक कर सकते है।
जोशी ने बताया कि चयनित युवाआंे को ग्रामीण क्षेत्रे में कार्यरत युवा मंडलो के साथ साक्षरता, स्वच्छता, जागरूकता व शक्षा आदि मुद्दो पर कार्य करना होगा तथा चयनित युवा को प्रति माह 2500 रूपए का मानदेय दिया जाएगा। आशार्थी अपने स्वंय के ब्लाक के लिए ही आवेदन के लिए पात्र होगा। जिले के प्रत्येक ब्लाक से दो स्वयंसेवको का चयन जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी।
उन्हांेने बताया कि साक्षात्कार तिथि की सूचना आशार्थियांे को उनके मोबाइल अथवा ई-मेल पते पर भिजवाई जाएगी। आशार्थियो को साक्षात्कार के समय अपने मूल जन्म तिथि प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे। साक्षात्कार में भाग लेने वाले आशार्थियो को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें