नई दिल्ली।टीबी से बचाएगी ये Miracle Drug, केन्द्र सरकार ने की लॉन्च
24 मार्च world tuberculosis day से पहले केन्द्र सरकार ने दी टीबी के मरीजों को बड़ी राहत, इलाज के लिए आई नई असरदार दवा...
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को Bedaquline नामक नई टीबी निरोधी दवा जारी की है। यह टीबी के मरीजों के लिए खुशखबर है। इसमें जांच की नई व त्वरित सुविधा भी शामिल है। अब टीबी के उन मरीजों की जान भी बचाई जा सकेगी, जो टीबी के इलाज का पूरा कोर्स नहीं लेते और उनका रोग दवाओं के प्रति प्रतिरोधक क्षमता हासिल कर लेता है।
ये एकमात्र ऐसी दवा है जिसे पिछले 50 सालों में अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने टीबी के इलाज के लिए स्वीकृति दी है। भारत में विश्व के सर्वाधिक 23 फीसदी टीबी पेशेंट हैं। 70,000 से अधिक लोग एमडीआर टीबी के शिकार हैं।
भारत में टीबी पर दवा के बेअसर होने की स्थिति में इसका विशेष रूप से आविष्कार किया गया है। नई श्रेणी की यह दवा मुख्य रूप से डायरिया लक्वीनोलिन श्रेणी की है, जो खासतौर पर माइकोबैक्टीरियम टीबी का नाश करेगी।
शुरुआत में बेडाक्वीलिन देश के चिन्ह्ति छह क्षेत्रीय स्वास्थ्य केन्द्रों में ही मिलेगी। यह नई दवा एमआरडी-टीबी के इलाज के लिए है। बेडाक्वीलिन दवा से दवाओं के प्रति रजिस्टेंस विकसित कर लेने वाली टीबी का इलाज संभव हो सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें