शुक्रवार, 25 मार्च 2016

J&K: विधायक दल की नेता चुनी गईं महबूबा मुफ्ती,पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ

J&K: विधायक दल की नेता चुनी गईं महबूबा मुफ्ती,पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ


जम्मू कश्मीर की पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ) ने महबूबा मुफ्ती को आधिकारिक रूप से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। राज्य में बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार को लेकर श्रीनगर में हुई पार्टी विधायकों की बैठक में यह फैसला लिया गया।

पीडीपी प्रमुख महबूबा के राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया। उनको पार्टी ने सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना है। महबूबा अगर मुख्यमंत्री बनती हैं तो उन्हें विधानसभा या विधानपरिषद में से किसी एक का सदस्य बनना होगा और लोकसभा सीट से इस्तीफा देना पड़ेगा। महबूबा फिलहाल दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं।

पीडीपी के एक नेता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार के संदर्भ में आखिरी फैसला करने से पहले महबूबा दुआ मांगने के लिए बिजबेहरा स्थित पिता की कब्र पर गईं। उन्होने बताया कि महबूबा मुफ्ती इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात सहित ताजा हालात की जानकारी पार्टी के विधायकों को देंगी।

इससे पहले बीजेपी ने बुधवार को साफ शब्दों में कहा था कि उसे सरकार गठन के लिए पीडीपी की कोई नई शर्त मंजूर नहीं। इसके साथ ही उसने साफ किया था कि सरकार गठन के लिए अगला कदम पीडीपी को ही उठाना है।

बीजेपी महासचिव राम माधव और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह भी राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति की समीक्षा के लिए पार्टी विधायकों के साथ बैठक करेंगे और राज्य के राज्यपाल के साथ बैठक से पहले उनकी राय जानेंगे।

राज्य में बीजेपी और पीडीपी ने पिछले साल मार्च से इस साल जनवरी तक 10 महीने की गठबंधन सरकार चलाई थी। हालांकि बीते सात जनवरी को मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद से सरकार के गठन को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है और वहां राज्यपाल शासन लागू है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें