शुक्रवार, 25 मार्च 2016

संयोग से बनी धारणा, ये लिव इन में रह बच्चा पैदा करने के बाद करते हैं शादी

संयोग से बनी धारणा, ये लिव इन में रह बच्चा पैदा करने के बाद करते हैं शादी
कहते हैं कि गरासिया समाज में लिव इन का ट्रेडिशन करीब हजार साल पुराना है।

इंडियन सोसाइटी ने भले ही लिव इन को पूरी तरह से स्वीकार नहीं किया हैं, लेकिन राजस्थान में गरासिया ट्राइब के लोग पिछले एक हजार साल से ऐसा करते हैं। भले ही उन्हें लिव इन जैसे शब्द का मतलब न पता हो। 30 मार्च को राजस्थान अपना फाउंडेशन डे मनाने जा रहा है। किस वजह से ट्राइब करते हैं ऐसा...

- गरासिया, राजस्थान और गुजरात के कुछ इलाकों में रहते हैं। राजस्थान के पाली, उदयपुर और सिरोही जिले के कुछ गांवों में इनके परिवार बसे हैं।

- गरासिया ट्राइब में कई पीढ़ियों से कुछ परिवारों में कोई शादी नहीं हुई। धारणा ये है कि इनके परिवारों में किसी ने बच्चा पैसा करने से पहले शादी की तो बाद में संतानें नहीं होंगी।

कैसे बनी यह धारणा ?




- दरअसल, सालों पहले गरासिया समाज के चार भाई कहीं जाकर बस गए थे।

- तीन ने शादी की और एक बिना शादी (लिव इन रिलेशन) के रहने लगा।

- संयोग से शादीशुदा भाइयों को कोई औलाद नहीं हुई। सिर्फ चौथे भाई की वजह से वंश और परिवार चला।

- कहते हैं कि इसी के बाद, गरासिया समाज में इस धारणा ने रिवाज का रूप ले लिया।

- पीढ़ियों से यह धारणा चली आ रही है।




लिव इन से पहले भागते हैं एक-दूसरे के साथ

- राजस्थान और गुजरात में इस समाज का दो दिन का 'विवाह मेला' लगता है, जिसमें टीनएजर एक दूसरे से मिलते हैं और भाग जाते हैं।

- भागकर वापस आने पर लड़के-लड़कियां बिना शादी के पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगते हैं।

- हालांकि, बच्चे पैदा होने के बाद वे अपनी सहूलियत से कभी भी शादी कर सकते हैं।

- कई लोगों की शादी तो बूढ़े होने पर उनके बच्चे करवाते हैं।

- इतना ही नहीं दूल्हे के घरवाले शादी का खर्चा उठाते हैं और शादी भी दूल्हे के ही घर में होती है।

- इसके अलावा गरासिया समाज के पंचायत की 'दापा प्रथा' यानी लड़का-लड़की के सहमत होने पर लड़की पक्ष को सामाजिक सहमति से कुछ पैसे दे दिए जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें