शुक्रवार, 25 मार्च 2016

वारंटी को पकड़ने गए एएसआई पर कुल्हाड़ी से हमला, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

वारंटी को पकड़ने गए एएसआई पर कुल्हाड़ी से हमला, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
घायल एएसआई का अस्पताल में चल रहा है उपचार।

शाहपुरा (भीलवाड़ा)। शाहपुरा के निकटवर्ती राज्यास गांव में एक वारंटी को पकड़ने गए पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमले का आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। हमले में अरवड चौकी प्रभारी एएसआई श्यामसुंदर गंभीर रूप से घायल हो गए। चौकी प्रभारी पर गुरुवार को कुल्हाड़ी से हमला हुआ। उनके बाएं हाथ पर गहरा घाव हो गया है। कुल्हाड़ी से किए कई वार ....

घायल चौकी प्रभारी को बाइक पर शाहपुरा आता देख प्रधान गोपाल गुर्जर ने अपने वाहन से उन्हें सेटेलाइट चिकित्सालय पहुंचाया। घायल श्यामसुंदर को सेटेलाइट चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है जहां उनका उपचार जारी है।

घायल श्यामसुंदर ने बताया कि फूलियाकलां थानाप्रभारी के निर्देश पर वे राज्यास में वारंटी हंसराज बावरी को पकड़ने गए थे। वह गांव में ही उसके घर पर मिल गया। इस दौरान हंसराज को पकड़ते ही उसने मारपीट करते हुए कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया। उसने श्यामसुंदर पर 20 वार किए। हमले के बाद आरोपी फरार हो गया।

इससे पहले इसी आरोपी को दिन में ही फूलियाकलां थाने के चार जवान पकड़ने गए थे लेकिन तब वह हाथ नहीं लगा। बाद में अरवड चौकी प्रभारी श्यामसुंदर अकेले ही आरोपी को पकड़ने गए थे। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें