जयपुर 2 फर्जी पत्रकार गिरफ्तार, थड़ी और ठेले से कर रहे थे वसूली
करणी विहार थाना पुलिस ने पाच्यावाला बिशनावाला में गुरुवार शाम थड़ी-ठेलों वालों को डरा धमकाकर वसूली करने वाले दो फर्जी पत्रकारों को पकड़ा है।
थानाधिकारी रोहिताश्व देवन्दा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनुज (19) पुत्र दुर्गा प्रसाद, रामपुरा यूपी, शशिकांत जाट (18) पुत्र रामकुमार जालौर (उ.प्र) हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से दो कैमरे, 1400 रुपए, एक रसीद बुक, दो आईडी परखनली, जार, आबकारी, फूड, सेल टैक्स विभाग की फर्जी रबड़ स्टेम्प व एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी थड़ी ठेले वालों से पैसा वसूल रहे थे।
आरोपियों ने गणेश चाट भण्डार के मालिक भोला सिंह से 200 रुपए, आगरा चाट भण्डार के मालिक माताराम से 200 रुपए, रावत चाट भण्डार के मालिक रामकिशोर, सुनील कुमार से 500रुपए लेकर फर्जी रसीद काट रहे थे। थड़ी ठेला वालों ने इसकी शिकायत व्यापार मण्डल अध्यक्ष विनोद महलां से की। इस पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष व व्यापारियों ने दोनों फर्जी पत्रकारों को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया
करणी विहार थाना पुलिस ने पाच्यावाला बिशनावाला में गुरुवार शाम थड़ी-ठेलों वालों को डरा धमकाकर वसूली करने वाले दो फर्जी पत्रकारों को पकड़ा है।
थानाधिकारी रोहिताश्व देवन्दा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनुज (19) पुत्र दुर्गा प्रसाद, रामपुरा यूपी, शशिकांत जाट (18) पुत्र रामकुमार जालौर (उ.प्र) हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से दो कैमरे, 1400 रुपए, एक रसीद बुक, दो आईडी परखनली, जार, आबकारी, फूड, सेल टैक्स विभाग की फर्जी रबड़ स्टेम्प व एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी थड़ी ठेले वालों से पैसा वसूल रहे थे।
आरोपियों ने गणेश चाट भण्डार के मालिक भोला सिंह से 200 रुपए, आगरा चाट भण्डार के मालिक माताराम से 200 रुपए, रावत चाट भण्डार के मालिक रामकिशोर, सुनील कुमार से 500रुपए लेकर फर्जी रसीद काट रहे थे। थड़ी ठेला वालों ने इसकी शिकायत व्यापार मण्डल अध्यक्ष विनोद महलां से की। इस पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष व व्यापारियों ने दोनों फर्जी पत्रकारों को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें