शनिवार, 13 फ़रवरी 2016

सीकर विजिलेंस टीम को बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया



सीकर विजिलेंस टीम को बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया


नवलगढ़ रोड़ पर शिवसिंहपुरा के नजदीक शुक्रवार शाम बिद्युत निगम विजिलेंस टीम पर लोगों ने पथराव कर टीम के तीन कर्मचारियों को बंधक बना लिया। तीन कर्मचारी किसी तरह जान बचाकर भाग निकले।

सूचना पर मौके पर पहुंचे भारी पुलिस जाप्ते ने कर्मचारियों को छुड़ाया। इस दौरान पुलिस ने पांच जनों को हिरासत में लिया। सीओ शहर सेठाराम बंजारा, उद्योग नगर थानाप्रभारी महावीर मीणा आदि भी मौके पर पहुंचे।

दरअसल, विजिलेंस टीम शाम साढ़े आठ बजे नवलगढ़ रोड स्थित श्मशान घाट के पास, गांधीनगर में बिजली कनेक्शनों की जांच करने गई थी। इसमें अधिशासी अभियंता बीएल जांगिड़, कर्मचारी राजेन्द्र गढ़वाल, इन्द्रप्रकाश, ललित शर्मा, शिशुपाल सैनी व शिशुपाल चौधरी शामिल थे।

टीम के सदस्यों ने एक मकान में अवैध कनेक्शन मिलने पर उसकी फोटोग्राफी की। इसके बाद अगले मकान पर जाने पर अवैध कनेक्शन मिलने पर अचानक करीब दो दर्जन पुरूष्ा व महिलाओं ने विजिलेंस टीम पर पथराव कर दिया।

एक घंटे तक बनाया बंधकपथराव के बाद लोगों ने इन्द्रप्रकाश, शिशुपाल सैनी व शिशुपाल चौधरी को बंधक बना लिया। इस दौरान तीन कर्मचारी किसी तरह जान बचाकर भाग निकले।

लोगों ने टीम के वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया। बंधक कर्मचारियों को रामकुमार के मकान से पकड़कर जगदीशप्रसाद के मकान में ले जाया गया। जहां एक कमरे में बंद कर कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया।

सूचना मिलने पर रात साढ़े नौ बजे पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मचारियों को छुड़ाया।

तीन महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार सीओ शहर सेठाराम बंजारा ने बताया कि इस मामले में श्मशान का घाट, गांधीनगर निवासी जगदीश प्रसाद, इन्द्रजीत सिंह, मुनेश, विमला व सरिता को गिरफ्तार किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें