शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2016

बाड़मेर। कुशल वाटिका तृतीय वर्षगांठ पर वार्षिक ध्वजारोहण, पूजन, रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

बाड़मेर। कुशल वाटिका तृतीय वर्षगांठ पर वार्षिक ध्वजारोहण, पूजन, रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

रिपोर्ट :- कपिल मालू / बाड़मेर 


बाड़मेर। परम पुज्या डाॅ. विद्युतप्रभा श्री जी म.सा. की पावन प्रेरणा से अपनी गुरुवर्या प्रर्वतनी प्रमोद श्री जी महाराजा साहिबा की स्मृति में बनी भव्य कुशल वाटिका प्रागण में श्री मुनिसुव्रत स्वामी जिन मंदिर, नवग्रह मंदिर, दादावाड़ी, देवी -देव मंदिर, गुरुमंदिर की तृतीय वर्षगांठ धुमधाम से हर्षोल्सास पूर्वक गुरुवार को सम्पन्न हुई। 

जिन कुशल सूरी सेवाश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवरलाल जी छाजेड़ व महामंत्री मांगीलाल मालू ने बताया कि प्रातः 8.30 बजे सभी नौ मंदिरों में अठारह अभिषेक कार्यक्रम, 9.30 बजे सतरह भेदी पूजा, दोपहर 2 बजे मुनिसुव्रत स्वामी महापूजन का आयोजन प.पू. तपस्वी मुनिराज आर्यरत्न सागरजी म.सा. की पावन निश्रा में पालीतणा प्रसिद्ध विधिकारक हेमन्त वैधमुधा व उदय गुरु द्वारा मन्त्रोचार सहित संगीतमय वातावरण में विधि-विधान से सम्पन्न करवाया गया।मुनिसुव्रत स्वामी महापूजन व अठठारह अभिषेक में स्थानीय संगीतकार अशोक बोथरा व बाल कलाकार गौरव मालू ने भक्ति की रमझट जमाई।


ट्रस्ट के उपाध्याक्ष द्वारकादास डोसी व कोषाध्याक्ष बाबुलाल टी बोथरा ने बताया कि 11 बजे धर्मसभा का आयोजन हुआ जिसमें प.पू. आर्यरत्न सागर जी म.सा. ने बताया कि जिस तरह मनुष्य आज के युग में अपना जन्मदिन व शादि की सालगिरह मनाता है उससे कई गुना ज्यादा महत्व परमात्मा के वार्षिक ध्वाजारोहण का है इस दिन हमें परमात्मा के सन्मुख सांसारिक सुखों की कामना न करके अपने शुभ कर्मों का उदय हो, सद्गति मिले, सद्-बुद्धि मिले ऐसी कामना, भावना करनी चाहिये, यहां के मूलनायक मुनिसुव्रत स्वामी का प्रत्यक्ष प्रभाव है जिससे प्रत्येक शनिवार को सैकड़ों (लोग) श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने आते है। और आज मैले जैसा वातावरण है।
धर्मसभा में मंदिर, दादावाड़ी आदि के वार्षिक चढ़ावों का आयोजन हुआ, जिससे ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवरलाल विरधीचन्द छाजेड़, महामंत्री मांगीलाल आसुलालजी मालू, कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा, उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी,संघवी तेजराज गुलेच्छा, संघवी विजयराज डोसी, पारसमल धारीवाल रामजी के गोल वाले, हीरालाल धारीवाल चोहटन वाले ने सकृत कार्य में लाभ लिया।
ट्रस्ट के प्रचार मंत्री केवलचंद छाजेड़ ने बताया कि दोपहर 12 बजे कुशल वाटिका के मुख्य द्वार से नौ मंदिरों के ध्वजा लाभार्थी परिवारों के द्वारा ध्वजा को सिर पर धारण कर गाजे-बाजों के साथ झुमते-नाचते मुख्य मंदिर में लाया गया, जहां मुनिराज आर्यरत्न सागरजी म.सा. से वाक्षसेप लेकर सभी मंदिरों के शिखरों पर अष्टप्रकारी पूजा कर मंत्रोचार पूर्वक ऊँ पुण्याहृाम्-2 प्रियंताम्-2 की ध्वनी के साथ वार्षिक ध्वजारोण किया गया।
श्री जिनकुशल सूरी ट्रस्ट द्वारा स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गाया। जिसमें शहर के युवा मंडलों, महिला मण्डलों व बालिका मण्डलों का अनुमोदनीय सहयोग रहा, जिसकी ट्रस्ट मण्डल द्वारा सहराना कर आभार प्रकट किया गया।
हजारों श्रद्धालुओं की संख्या को देखकर पुन प.पू. उपाध्याय प्रवर गणाधीश मणिप्रभसागर जी म.सा. द्वारा माघ सुदी 3, 13 फरवरी 2013 की भव्य अंजनशलका-प्रतिष्ठा की याद ताजा हुई।
कार्यक्रम में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जैन श्री संघ के अध्यक्ष सम्पतराज बोथरा, अति. जिला कलक्टर ओ.पी.विश्नोई, 37 बटालियन कमाडेन्ट रमेशकुमार, सेक्टर हेड क्वाटर आशुतोष, आयकर अधिकारी राकेश घींया, सी.टी.ओ. बी.एस. शेखावत, पूर्व सभापति उषा जैन, खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष रतनलाल संकलेचा, अचलगच्छ संघ के अध्यक्ष हनुमानचन्द बोहरा, गौपाल गौशाला के अध्यक्ष शंकरलाल पड़ाईया, धोरीमन्ना संघ के अध्यक्ष बाबुलाल लालण, आदिनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष रिखबदास मालू, रामजी की गोल के अध्यक्ष मांगीलाल वडेरा , सुरा सरपंच घेवरचंद सिंघवी सहित विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष व पदाधिकारी व गणमान्य अतिथी, पत्रकार बन्धुओं सहित आस-पास के क्षेत्रों से हजारों  श्रद्धालुओं ने भाग लिया।


118 युनिट हुआ रक्तदान

कुशल वाटिका की तृतीय वर्षगांठ के उपलक्ष में कुशल वाटिका युवा परिषद् बाड़मेर व मानव सेवा संस्थान जोधपुर के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें परिषद् के सदस्यों, महिलाओं, बालिकाओं द्वारा 118 युनिट रक्तदान कर मानव सेवा का कार्य किया गया।


कुशल वाटिका युवा परिषद के कपिल मालू ने बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारम्भ ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड़, ट्रस्ट के पद्ाधिकारी व ट्रस्टीयों द्वारा फीता काटकर, भगवान की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष रमेश छाजेड़, परुसोतम मालू, कुशल वाटिका युवा परिषद् के अध्यक्ष केवलचंद छाजेड़, सचिव मदन बोहरा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र वडेरा, प्रचार मंत्री सुनिल छाजेड़,पारसमल गोठी, राकेश सिंघवी, सुनिल बोथरा, पुखराज म्याजलार, भरत छाजेड़, कपिल मालू, प्रकाश पारख, गौतम (गैस), रमेश सिंघवी, भूरचंद श्रीश्रीमाल, मुकेश बोहरा, भूरचंद छाजेड़ सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें