शनिवार, 13 फ़रवरी 2016

झालरापाटन।एक चौकीदार के भरोसे सूर्य मंदिर की रखवाली



झालरापाटन।एक चौकीदार के भरोसे सूर्य मंदिर की रखवाली


जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने गुरुवार रात कस्बे में घूमकर बाजारों और सूर्य मंदिर का अवलोकन किया। जिला कलक्टर, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार स्वर्णकार, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, तहसीलदार हरसहाय जांगिड़, शहरथाना प्रभारी हीरालाल सैनी, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी महावीर सिंह सिसोदिया के साथ सूर्य मंदिर पहुंचे। जहां फ्रेण्ड्स क्लब अध्यक्ष हैदरअली व सलाहकार विक्रमराय कुमावत ने जिला कलक्टर का प्रथम नगर आगमन पर स्वागत किया। अधिकारियों ने भगवान पद्मनाभ के दर्शन किए। जिला कलक्टर ने पुजारी सत्यनारायण शर्मा से मंदिर की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।

मंदिर समिति प्रवक्ता राधेश्याम चौऋसिया ने जिला कलक्टर को बताया कि मंदिर में प्राचीन व दुर्लभ कलाकृतियां होने के बावजूद सुरक्षा के नाम पर एक चौकीदार है। इसे 24 घंटे ड्यूटी देना पड़ रही है। मंदिर में भगवान का भोग तैयार करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। इससे पुजारी अपने घर से भोग बनाकर लाता है। यहां पर देवस्थान विभाग की और से पुजारी की भी व्यवस्था नहीं है। पुजारी अपने स्तर पर ही यहां सेवाएं दे रहा है।

पार्षद यशोवर्धन बाकलीवाल, भाजपा नेता धर्मेन्द्र सेठी, बड़ा मंदिर बालाजी सेवादल के हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि सूर्य मंदिर के आस पास ऑटो रिक्शा व सब्जी के ठेले खड़े रहते हैं। इससे श्रद्धालुओं को परिक्रमा करने में परेशानी होती है। जिला कलक्टर ने मंदिर के गर्भगृह व शिखर की प्राचीन कलाकृति को देखकर कहा कि यह तो दुर्लभ शिल्पकला है।

लोगों ने बताया कि पूर्व में सरकार ने मूर्तिकला का रासायनिक उपचार कराया था, लेकिन अब अधिकांश मूर्तियों पर काई छाने से इनका सौन्दर्य खराब हो रहा है। बरसात के मौसम में मण्डप में पानी टपकता है। मंदिर का आवश्यक रखरखाव जरूरी है। इसके लिए सरकारी स्तर पर कई बार सर्वेक्षण किया जा चुका है, लेकिन अभी तक जीर्णोद्धार की शुरूआत नहीं हुई है।

अधिकारियों ने इसके बाद सूर्य मंदिर से लालमंदिर तक पैदल घूमकर बाजार के हालात देखे। इसमें सड़कों पर दुकानदारों के सामान रखे होने से लग रहे जाम को देखते हुए कलक्टर ने नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को बाजार में सड़कों पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमियों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें