शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2016

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने मुख्यमंत्री को जवाहर चिकित्सालय में सुविधाए बहाल करने और बजट में विशेष पैकेज की मांंग का ज्ञापन जिला कलेक्टर के मार्फ़त भेजा ,


जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने मुख्यमंत्री को जवाहर चिकित्सालय में सुविधाए बहाल करने और बजट में विशेष पैकेज की मांंग का ज्ञापन जिला कलेक्टर के मार्फ़त भेजा ,


जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर इकाई ने आज जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को जवाहर चिकित्सालय में बदहाल व्यवस्थाओ और चिकित्सको की कमी को पूर्ण करने को लेकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम ज्ञापन सुपुर्द कर जिला कलेक्टर से चिकित्सालय में सुविधाए बहाल करने के लिए चर्चा की ,


ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर इकाई के हरीश धनदे ,दलवीर सिंह भाटी ,विवेक भाटिया ,देवेन्द्र परिहार ,राजेन्द्र सिंह चौहान ,जितेंद्र कुमार खत्री ,पुखराज सोनी ,दीन मोहम्मद ,अनिल शर्मा ,अमित व्यास ,प्रदीप गौड़ सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ,ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,रमेश कड़वासरा और बाबू भाई शेख भी शामिल हुए ,जिला का;लेक्टर ने ग्रुप को आश्वस्त किया की राज्य सरकार को अवगत कराया हैं की जवाहर चिकित्सालय में चिकित्सको की नियुक्ति जल्द की जाये ताकि आम जन को राहत मिल सके ,उन्होंने बताया गत दिनों जैसलमेर आये अतिरिक्त शासन सचिव राकेश शर्मा ओ एस डी धीरेन्द्र कंठां को भी अवगत कराया गया हैं ,

मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में लिखा हैं की सरहदी जिले जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित एक मात्र जवाहर चिकित्सालय लम्बे समय से चिकित्सको की कमी से झुझ रहा हैं ,जिसके कारन स्थानीय लोगो के साथ ग्रामीण अंचलो से आने वाले मरीजों को भरी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं , लम्बे समय से चिकित्सक नही हैं ,चूँकि जैसलमेर के आसपास के जिलो की दुरी भी काफी लम्बी हैं ऐसे में रेफर केस में भी विपरीत परिणाम आते रहे हैं ,लोगो को साधारण से साधारण बीमारी में उपचार के लिए जोधपुर ,डीसा ,अहमदाबाद जाना पड़ रहा हैं , लम्बे समय से जन प्रतिनिधि इस समस्या के समाधान की मांग करते आ रहे हैं ,चूँकि सरहदी जिला हैं ,नए चिकित्सको का ठहराव शून्य हैं ,यहाँ कुछ चिकित्सक स्थानांतरण के जरिये भेजे जाए तो उनका ठहराव हो सकता हैं ,




लम्बे समय से जवाहर चिकित्सालय को सुविधाओ की दरकार हैं ,आई सी यु ,एमेजेन्सी वार्ड ,शिशु प्रजनन वार्ड ,स्त्री रोग वार्ड ,में किसी प्रकार की सुविधा नहीं हैं ,आपसे निवेदन हैं की जवाहर चिकित्सालय में सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया जाये जिससे आम जन को राहत मिले ,चूँकि जवाहर चिकित्सालय जिले का एक मात्र बड़ा हॉस्पिटल हैं ,मगर विशेषज्ञ चिकितसकों के आभाव में आम जन को राहत नही मिल रही ,निम्न चिकित्सक तत्काल नियुक्त किये जाए ,आम जन आपको दुआएं देगी




१ स्त्री रोग विशषज्ञ २.शिशु रोग विशेषज्ञ ३,चर्म रोग विशेषज्ञ ४. अस्थिरोग विशेषज्ञ ,५ फिजिशियन६.नेत्र चिकित्सक ,७.नाक कान गला विशेषज्ञ




जैसलमेर की जनता को प्राथमिकता देने हुए उपरोक्त लिखित चिकित्सको की नियुक्ति कराकर आम जन को रहत दे तथा जैसलमेर जिले को बजट में स्वास्थ्य सेवाओ के लिए विशेष बजट का आवंटन करे ताकि आमजन का सरकार और आपके प्रति विश्वास बरकरार रहें ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें