लाहौर।लाहौर में ऐतिहासिक जैन मंदिर को गिराया
पाकिस्तान के लाहौर में मेट्रो ट्रैक के लिए ऐतिहासिक जैन मंदिर तोड़ने पर सियासी विवाद बढ़ गया है। पंजाब प्रांत में नेता प्रतिपक्ष मियां महमूद उर रशीद ने इस मामले में जांच समिति गठित करने की मांग की है।
पाकिस्तान अधिकृत पंजाब सरकार ने ऑरेंज लाइन मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए जैन मंदिर गिरा दिया था साथ ही मंदिर परिसर के पास बने महाराजा बिल्डिंग और कपूरथला हाउस को भी गिरा दिया गया। रशीद ने कहा कि मेट्रो लाइन काफी अहम है, लेकिन राज्य के ऐतिहासिक धरोहरों को बचाना भी सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने सरकार को सुझाव दिया था कि मंदिर को बचाने के लिए मेट्रो रूट में बदलाव किया जा सकता है या फिर टनल तकनीक का इस्तेमाल कर मंदिर को बचाया जा सकता है लेकिन सरकार ने इन सुझावों को दरकिनार करते हुए मंदिर तोड़ दिया। गौरतलब है कि बाबरी विवाद के समय पाकिस्तान में इसके विरोध में जैन मंदिर को भारी नुकसान पहुंचाया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें