गांव में घुसे सैनिक, ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ा
बीकानेर महाजन फील्ड फायरिंग रेंज एरिया से सटे फूलेजी गांव में गुरुवार देर रात दो सैनिक सादा वर्दी में घुस गए। ताक-झांक कर रहे सैनिकों की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने पीछा कर एक को पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक गांव में रात करीब 11 बजे दो अनजान लोगों के गलियों में घूमने की सूचना मिलने पर ग्रामीण एक जगह जमा हुए।
बाद में गांव के युवाओं व अन्य लोगों ने कम्बल ओढ़कर गलियों में घूम रहे दोनों लोगों का पीछा किया तो वे भागने लगे। इस दौरान एक व्यक्ति को दबोच लिया जबकि दूसरा भागने में सफल हो गया।
मामले की सूचना मिलने पर महाजन पुलिस भी मौके पर पहुंची व पकड़ में आए व्यक्ति से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि दोनों ही सैनिक है।
रात को गांव की गलियों में क्यों घूम रहे थे? इसका पता नहीं लग पाया। सैनिक द्वारा गलती मानने के बाद ग्रामीणों व पुलिस ने उसे समझाकर छोड़ दिया।
युवाओं ने बताया कि पठानकोट हमले के बाद फायरिंग रेंज एरिया से सटे गांवों में लोग चौकस है एवं देर रात तक गांव में आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें