शनिवार, 23 जनवरी 2016

जोधपुर मालदा घटना पर अवार्ड क्यों नहीं लौटाए: वी के सिंह



जोधपुर मालदा घटना पर अवार्ड क्यों नहीं लौटाए: वी के सिंह


देश में जो लोग अवार्ड लौटा रहे हैं, उन लोगों को यूपीए सरकार के समय अवार्ड मिला है। ये लोग उन्हीं के बहकावे में आकर अवार्ड लौटा रहे हैं। अवार्ड लौटाने वाले लोगों ने मालदा में हुई घटना के समय अपने अवार्ड क्यों नहीं लौटा दिए? केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने अपने जोधपुर दौरे के दूसरे दिन शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से ये बात कही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश के तहत हर केंद्रीय मंत्री अपने सरकार की योजनाओं का फीडबैक लेने के लिए अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में जनरल वीके सिंह जोधपुर दौरे पर हैं।

पत्रकारों के साथ बातचीत में जनरल ने कई मुद्दों पर बात की। भारत पाकिस्तान बातचीत पर जनरल ने कहा कि बातचीत से ही कोई समाधान निकल सकता है। अच्छी हो या बुरी बात तो करनी होगी, लेकिन केंद्र की नीतियों के हिसाब से बात की जाएगी। समय आने पर पड़ोसी को जवाब भी मिल जाएगा।

सिंह ने देश में असहिष्णुता के मुद्दे पर अवार्ड लौटाने पर भी खुलकर बात की। सेना और राजनीति के सवाल पर जनरल ने कहा कि सेना में पता होता है कि दुश्मन कौन है और दोस्त कौन है, लेकिन राजनीति अलग है। जनरल ने कहा कि मुझे मालूम है कि राजनीति में मेरा दुश्मन कौन है।

वहीं विदेश नीति पर बोलते हुए जनरल ने कहा कि विश्व का हर देश भारत की फिक्र कर रहा है। भारत उभरता हुआ देश है और दुनिया इस बात को मान चुकी है। आने वाले समय में विदेश नीति का परिणाम सामने आने लगेगा।

नेपाल से चल रही खींचतान पर जनरल ने कहा कि नेपाल से भारत के अच्छे रिश्ते हैं। जो चीजें चल रही हैं वो नेपाल की आंतरिक घटनाए हैं। भारत नेपाल से यही चाहता है कि नेपाल के संविधान में सभी को शामिल किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें