काबुल।अफगानिस्तान में भारतीय वाणिज्य दूतावास के पास विस्फोटकों से लदी कार बरामद
अफगानिस्तान के हेरात में भारतीय वाणिज्य दूतावास के पास शुक्रवार को विस्फोटकों से लदी कार के पाए जाने से हड़कंप मच गया और अफगान पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करके एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
अफगानिस्तान में भारत के राजदूत अमर सिन्हा ने बताया कि हेरात में भारतीय वाणिज्य दूतावास के पास एक कार विस्फोटकों से लदी पाई गई है। इस संबंध में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है।
उन्होंने बताया कि कार में विस्फोटक को फिट नहीं किया गया था बल्कि वह विस्फोटकों को लेकर कहीं जा रही थी। अफगान सुरक्षा एजेंसियां अभी जांच कर रही हैं कि विस्फोटकों से लदी कार को लाए जाने के पीछे मंशा क्या थी?
स्थानीय लोगों के अनुसार कार में विस्फोटक के लदे होने का पता लगते ही उसे तुरंत रोक कर सुरक्षा बलों ने कब्जे में ले लिया और कारचालक को हिरासत में ले लिया। अफगान सुरक्षा बलों ने तहकीकात शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें