जलोरनामा जालोर जिले की आज की खबरे
जालोर श्रमदान में स्वंयसेवी संस्थायें भी लेगी बढचढ कर हिस्सा
जालोर 1 जनवरी - जालोर के प्रसिद्व सुन्देलाव तालाब को स्वच्छ व सुन्दर बनाये जाने के लिए रविवार को आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में जालोर नगर वासियों सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएॅ भी अपना अग्रणी योगदान देंगी ।
जालोर विकास समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा जालोर के सुन्देलाव तालाब के लिए 3 जनवरी रविवार को प्रातः 9.00 बजे से आयोजित होने वाले श्रमदान करने की वाॅटस्अप अपील का व्यापक असर हुआ है तथा जालोर नगर परिषद सहित शहर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएॅ एवं प्रबुद्व नागरिक बढचढ कर हिस्सा लेगें।
समिति के सचिव मोहन पाराशर ने बताया कि रविवार को प्रातः 9.00 बजे से आयोजित होने वाले श्रमदान कार्यक्रम में अब तक जालोर नगर परिषद, भारत विकास परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रोटरी क्लब, जालोर ग्रेनाईट एसोसियेशन, लायन्स क्लब, सीनियर सिटीजन एवं जालोर नागरिक बैंक सहित अनेक संगठनों ने अपनी सहमति व्यक्त की है तथा इसके अतिरिक्त नगर के प्रबुद्वजन एवं समाजसेवी में इसमें प्रमुखता से भाग लेगें।
-----0000---
पशु कल्याण पखवाडा 14 जनवरी से
जालोर 1 जनवरी - पशुओं के प्रति प्रेम व दया भाव जागृत करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 से 31 जनवरी तक पशु कल्याण पखवाडा मनाया जायेगा ।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जीव जन्तुओं के प्रति पे्रम व दया भावना जागृत करने की दृष्टि से विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीयो द्वारा अपने अपने क्षेत्रा में¬ बांझ निवारण एवं शल्य पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक संख्या में¬ पशुओं को लाभाविन्त करने के साथ पशु क्रूरता के संबंध म¬ें पशुपालको को जानकारी भी दी जायेगी।
उन्होंने जिले की समस्त पशु चिकित्सा संस्थाओ को अपने क्षेत्रा की ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाआंे एवं गौशालाओं में¬ चेतना शिविर व गोष्ठियाॅं तथा पशु कल्याण जन जागृति रैली आयोजित करने के साथ क्षेत्रा की शिक्षण संस्थाओं म¬ें जीव जन्तुओं के प्रति क्रूरता निवारण के व्याख्यानों के माध्यम से जानकारी देने¬ तथा संबंधित विषय पर बालको की चित्राकला एवं वाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित करवाने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि पखवाडे के दौरान 26 जनवरी को गणतन्त्रा दिवस एवं 30 जनवरी को सर्वोदय दिवस के रूप में¬ मनाया जायेगा इन दिवसो पर¬ पशु पक्षियों का वध रोकना एवं मांस आदि की बिक्री सम्पूर्ण जिले में पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।
----000---
जनवरी में 4 स्थानों पर होगी रात्रि चैपाल
जालोर 1 जनवरी - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी जनवरी माह में चार ग्रामों मंे रात्रि चैपाल कार्यक्रम करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रत के तहत जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी 7 जनवरी को भीनमाल पंचायत समिति के भागलभीम, 14 जनवरी को आहोर पंचायत समिति के बिठूडा, 21 जनवरी को जालोर पंचायत समिति के मडगांव व 28 जनवरी को सांचैर पंचायत समिति के भडवल ग्राम में सायं 7 बजे से रात्रि चैपाल कार्यक्रम करेंगे।
---000---
1 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
जालोर 1 जनवरी - जिला कलेक्टर ( सहायता ) डा. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर तहसील क्षेत्रा के 2 व्यक्तियों की रेल व सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर मुख्य मंत्राी सहायता कोष से 1 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जालोर के रमनलाल पुत्रा जैसाराम मेघवाल उम्र 55 वर्ष की गत 16 जुलाई को रेल दुर्घटना में तथा पहाडपुरा ग्राम के पपाराम पुत्रा आडाराम मेघवाल उम्र 30 वर्ष की गत 30 अगस्त को सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी । उन्होनें बताया कि जालोर तहसीलदार व उपखण्ड अधिकारी की अनुशंषा पर मृत्तक के परिवार की आर्थिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य मंत्राी सहायता कोष से 50-50 हजार रूपयों की राशि स्वीकृत की गई है।
---000---
दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में उपस्थित होनें के निर्देश
जालोर 1 जनवरी - राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विधालयों में कार्यरत गणित व विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापकों के शुक्रवार से प्रारभ्भ हुए दस दिवसीय प्रशिक्षण में जिन अध्यापकों ने अपनी उपस्थिति नही दी है वें 2 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे निर्धारित स्थानों पर देवे अन्यथा विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि शीतकालीन अवकाश में राजकीय माध्यमिक एवं उच्च् माध्यमिक विधालयों में कार्यरत गणित व विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापकों का 1 जनवरी शुक्रवार को निर्धारित स्थानों पर दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारभ्भ हो चुके है जहां पर अधिकांश वरिष्ठ अध्यापकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है तथापि शेष रहे अध्यापक भी 2 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण मे अनुपस्थित रहने वाले अध्यापकों के विरूद्व विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
-----000---
विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर 1 जनवरी - जोधपुर विधुत वितरण निगम द्वारा शनिवार को जालोर नर्मदा स्थित जीएसएस एवं रीकों द्वितीय चरण के जीएसएस पर विधुत लाईनों की मरम्मत एवं रख-रखाव के कारण प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जालोर डिस्कांम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर नगर में स्थित 33 /11 केवी नर्मदा जीएसएस एवं रिकों द्वितीय चरण जीएसएस की विधुत लाईनों की मरम्मत एवं रख-रखाव का कार्य होने के कारण शनिवार को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक रिको प्रथम व द्वितीय चरण, बागोडा रोड, सिरे मंदिर रोड, लाल पोल व बडी पोल के अन्दर आदि क्षेत्रों में विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।
-----000---
चारण/दवे/010116
जालोर श्रमदान में स्वंयसेवी संस्थायें भी लेगी बढचढ कर हिस्सा
जालोर 1 जनवरी - जालोर के प्रसिद्व सुन्देलाव तालाब को स्वच्छ व सुन्दर बनाये जाने के लिए रविवार को आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में जालोर नगर वासियों सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएॅ भी अपना अग्रणी योगदान देंगी ।
जालोर विकास समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा जालोर के सुन्देलाव तालाब के लिए 3 जनवरी रविवार को प्रातः 9.00 बजे से आयोजित होने वाले श्रमदान करने की वाॅटस्अप अपील का व्यापक असर हुआ है तथा जालोर नगर परिषद सहित शहर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएॅ एवं प्रबुद्व नागरिक बढचढ कर हिस्सा लेगें।
समिति के सचिव मोहन पाराशर ने बताया कि रविवार को प्रातः 9.00 बजे से आयोजित होने वाले श्रमदान कार्यक्रम में अब तक जालोर नगर परिषद, भारत विकास परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रोटरी क्लब, जालोर ग्रेनाईट एसोसियेशन, लायन्स क्लब, सीनियर सिटीजन एवं जालोर नागरिक बैंक सहित अनेक संगठनों ने अपनी सहमति व्यक्त की है तथा इसके अतिरिक्त नगर के प्रबुद्वजन एवं समाजसेवी में इसमें प्रमुखता से भाग लेगें।
-----0000---
पशु कल्याण पखवाडा 14 जनवरी से
जालोर 1 जनवरी - पशुओं के प्रति प्रेम व दया भाव जागृत करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 से 31 जनवरी तक पशु कल्याण पखवाडा मनाया जायेगा ।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जीव जन्तुओं के प्रति पे्रम व दया भावना जागृत करने की दृष्टि से विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीयो द्वारा अपने अपने क्षेत्रा में¬ बांझ निवारण एवं शल्य पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक संख्या में¬ पशुओं को लाभाविन्त करने के साथ पशु क्रूरता के संबंध म¬ें पशुपालको को जानकारी भी दी जायेगी।
उन्होंने जिले की समस्त पशु चिकित्सा संस्थाओ को अपने क्षेत्रा की ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाआंे एवं गौशालाओं में¬ चेतना शिविर व गोष्ठियाॅं तथा पशु कल्याण जन जागृति रैली आयोजित करने के साथ क्षेत्रा की शिक्षण संस्थाओं म¬ें जीव जन्तुओं के प्रति क्रूरता निवारण के व्याख्यानों के माध्यम से जानकारी देने¬ तथा संबंधित विषय पर बालको की चित्राकला एवं वाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित करवाने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि पखवाडे के दौरान 26 जनवरी को गणतन्त्रा दिवस एवं 30 जनवरी को सर्वोदय दिवस के रूप में¬ मनाया जायेगा इन दिवसो पर¬ पशु पक्षियों का वध रोकना एवं मांस आदि की बिक्री सम्पूर्ण जिले में पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।
----000---
जनवरी में 4 स्थानों पर होगी रात्रि चैपाल
जालोर 1 जनवरी - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी जनवरी माह में चार ग्रामों मंे रात्रि चैपाल कार्यक्रम करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रत के तहत जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी 7 जनवरी को भीनमाल पंचायत समिति के भागलभीम, 14 जनवरी को आहोर पंचायत समिति के बिठूडा, 21 जनवरी को जालोर पंचायत समिति के मडगांव व 28 जनवरी को सांचैर पंचायत समिति के भडवल ग्राम में सायं 7 बजे से रात्रि चैपाल कार्यक्रम करेंगे।
---000---
1 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
जालोर 1 जनवरी - जिला कलेक्टर ( सहायता ) डा. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर तहसील क्षेत्रा के 2 व्यक्तियों की रेल व सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर मुख्य मंत्राी सहायता कोष से 1 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जालोर के रमनलाल पुत्रा जैसाराम मेघवाल उम्र 55 वर्ष की गत 16 जुलाई को रेल दुर्घटना में तथा पहाडपुरा ग्राम के पपाराम पुत्रा आडाराम मेघवाल उम्र 30 वर्ष की गत 30 अगस्त को सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी । उन्होनें बताया कि जालोर तहसीलदार व उपखण्ड अधिकारी की अनुशंषा पर मृत्तक के परिवार की आर्थिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य मंत्राी सहायता कोष से 50-50 हजार रूपयों की राशि स्वीकृत की गई है।
---000---
दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में उपस्थित होनें के निर्देश
जालोर 1 जनवरी - राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विधालयों में कार्यरत गणित व विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापकों के शुक्रवार से प्रारभ्भ हुए दस दिवसीय प्रशिक्षण में जिन अध्यापकों ने अपनी उपस्थिति नही दी है वें 2 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे निर्धारित स्थानों पर देवे अन्यथा विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि शीतकालीन अवकाश में राजकीय माध्यमिक एवं उच्च् माध्यमिक विधालयों में कार्यरत गणित व विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापकों का 1 जनवरी शुक्रवार को निर्धारित स्थानों पर दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारभ्भ हो चुके है जहां पर अधिकांश वरिष्ठ अध्यापकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है तथापि शेष रहे अध्यापक भी 2 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण मे अनुपस्थित रहने वाले अध्यापकों के विरूद्व विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
-----000---
विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर 1 जनवरी - जोधपुर विधुत वितरण निगम द्वारा शनिवार को जालोर नर्मदा स्थित जीएसएस एवं रीकों द्वितीय चरण के जीएसएस पर विधुत लाईनों की मरम्मत एवं रख-रखाव के कारण प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जालोर डिस्कांम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर नगर में स्थित 33 /11 केवी नर्मदा जीएसएस एवं रिकों द्वितीय चरण जीएसएस की विधुत लाईनों की मरम्मत एवं रख-रखाव का कार्य होने के कारण शनिवार को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक रिको प्रथम व द्वितीय चरण, बागोडा रोड, सिरे मंदिर रोड, लाल पोल व बडी पोल के अन्दर आदि क्षेत्रों में विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।
-----000---
चारण/दवे/010116
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें