राजस्थान प्रवासी श्रमिक कल्याण प्रकोष्ठ स्थापित
बाडमेर, 22 जनवरी। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम जयपुर द्वारा राजस्थान मूल के कामगार जो विदेश में काम करते है, के कल्याणार्थ राजस्थान प्रवासी श्रमिक कल्याण प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है। राजस्थान प्रवासी श्रमिक कल्याण प्रकोष्ठ के हेल्पलाईन ई- मेल तंरसंइवनतीमपचसपदम/हउंपसण्बवउ तथा दूरभाष नम्बर 0141- 5103248 है।
जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि ऐसे कामगार जो विदेश में रोजगार हेतु जाने का इरादा रखते है उनको भी राजस्थान प्रवासी श्रमिक कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा आवश्यक सहयोग, सुविधाएं प्रदान की जाएगी। उन्होने बताया कि प्रकोष्ठ द्वारा शिकायतों एवं समस्या समाधान के लिए पंजीयन, उत्प्रवासन मामलों से संबंधित सूचना का आदान- प्रदान, विदेश मे रोजगार के सभी पहलुओं के संबंध में आंकाक्षी एवं कार्यरत कामगार को सूचना, मार्गदर्शन एवं परामर्श दिया जाना, राजस्थान मूल के प्रवासी या उनके परिवार के द्वारा कामगार के विदेश में भर्ती, रोजगार से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर भारत सरकार के भ्मंक व िप्दकपंद डपेेपवदए डम्। - डव्प्। के समक्ष रखना, सुरक्षित एवं वैद्य उत्प्रवास के लिए राज्य के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता शिविरों का आयोजन करने आदि की सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें