शनिवार, 9 जनवरी 2016

चूरू/सरदारशहर.दो बेटियों के साथ कुंड में गिरी विवाहिता, एक बेटी ही बच पाई जिंदा, वो भी इनकी वजह से



चूरू/सरदारशहर.दो बेटियों के साथ कुंड में गिरी विवाहिता, एक बेटी ही बच पाई जिंदा, वो भी इनकी वजह से


भालेरी थाना इलाके के गांव डालमाण में को पानी में गिरने से मां-बेटी की मौत के दूसरे दिन शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस के अनुसार डालमाण निवासी गौरादेवी(32) का पति रोहिताश्व मेघवाल शुक्रवार को मजदूरी करने चला गया। गौरा अपनी दो बेटी आरती(4) व सपना (2) को लेकर गांव के निकट स्थित खेत पर चली गई। बड़ा बेटा गणेश (8) घर पर ही रह गया।

सुबह करीब 11 बजे गौरा देवी दोनों मासूम बेटियों के साथ कुंड में गिर गई। आस-पास पशु चरा रहे लोगों ने गौरा को बेटियों के साथ कुंड में गिरता देख दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बेटी सपना को बचा लिया। गौरा और आरती की कुंड के पानी में डूबने से मौत हो गई।

रात को लाए अस्पताल

हादसे की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। शवों को कुंड से बाहर निकलवाकर पुलिस को सूचना दी। सपना को सरदारशहर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। ग्रामीणों की सूचना पर शाम को पुलिस मौके पर पहुंची। पीहर पक्ष के लोग भी आ गए। रात को मां-बेटी के शवों को राजकीय अस्पताल,सरदारशहर की मोर्चरी में रखवाया।

10 वर्ष पहले हुई थी शादी

सूत्रों के अनुसार हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील के गांव धाणसिया निवासी गौरादेवी की शादी करीब 10 वर्ष पहले गांव डालमाण निवासी रोहिताश्व के साथ हुई थी।

देर रात तक ससुराल एवं पीहर

पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं कराई। शवों का पोस्टमार्टम शनिवार को कराया जाएगा। महिला ने आत्महत्या की या या हादया है इसकी जांच की जा

रही है। श्यामसिंह, थानाधिकारी, भालेरी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें