शनिवार, 23 जनवरी 2016

अलवर.जम्मू-कश्मीर निवासी सरपंच व पूर्व सैनिक से चार लाख की लूट



अलवर.जम्मू-कश्मीर निवासी सरपंच व पूर्व सैनिक से चार लाख की लूट


सस्ती बोलेरो बेचने का झांसा देकर जम्मू-कश्मीर निवासी सरपंच और पूर्व सैनिक से लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के बारा भड़कोल में चार लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है।

पीडि़तों का आरोप है कि पुलिस उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। आरोपितों ने जिला पुलिस अधीक्षक से उनकी प्राथमिकी दर्ज करा उचित कार्रवाई की मांग की है।

जम्मू-कश्मीर के कठूवा जिले के मरहीन तहसील के गांव बंदौर निवासी स्वर्णसिंह पुत्र मोहनसिंह ने बताया कि वह पूर्व सैनिक है और अलवर में पदस्थापित रहे हैं। ड्राइविंग लाइसेंस भी अलवर से ही बनवाया हुआ है। 2 जनवरी को वह अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए आए।

लौटते समय उन्हें अलवर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति मिला, जिसने अपना नाम राहुल बताया। उक्त व्यक्ति ने उनसे कहा कि उसकी मां बीमार है। उसे रुपयों की जरुरत है और अपनी बोलेरो गाड़ी सस्ती बेचनी है।

इसके बाद वह ट्रेन में बैठकर अपने घर चले गए। राहुल नामक व्यक्ति गाड़ी बेचने के लिए उन्हें बार-बार फोन करता रहा। उनके बीच चार लाख रुपए में गाड़ी खरीदने का सौदा तय हो गया। 11 जनवरी को वह और उनका मित्र कठूवा जिले के चाकनत्थल के सरपंच पूरणसिंह के साथ अलवर आए।

उक्त व्यक्ति ने उन्हें बारा भड़कोल बुलाया। कुछ दूर आगे सुनसान जगह पर उसका एक साथी और मिला। दोनों उन्हें चाकू दिखाया और चार लाख रुपए ले लिए और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया।

दिए निर्देश

कैलाशचंद बिश्नोई एसपी ने बताया कि इस सम्बन्ध में लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस को तुरन्त प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान के निर्देश दिए गए हैं। पीडि़त के साथ न्याय किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें