शनिवार, 23 जनवरी 2016

झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां देने वाले गिरोह की सरगना गिरफ्तार

झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां देने वाले गिरोह की सरगना गिरफ्तार

 
युवती ने पूर्व में मारोठ पुलिस के एक कांस्टेबल तीन लोगों पर भी लगाए थे दुष्कर्म के आरोप 



आरोपी आकृति जैन




प्रतिष्ठितलोगों को धमकियां देकर रुपए ऐंठने वाले गिरोह की सरगना युवती को नावां पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। नावां थानाधिकारी महावीर सिंह चौधरी ने बताया कि थाने में व्यापारी माधवप्रसाद धूत ने बुधवार को रिपोर्ट पेश कर बताया कि दो माह पूर्व उनके घर पर नावां निवासी यूनुस खां आया और चार लाख रुपए देने की मांग की। उसने कहा कि अगर रुपए नहीं दिए तो मेरे गिरोह की सदस्या आकृति जैन निवासी भूणी से आपके खिलाफ उल्टा-सीधा मुकदमा करवाकर आपकी इज्जत खराब करवा दूंगा। जैन से उसने कई बार धमकी भरे फोन भी करवाए। जैन ने 19 जनवरी को दो बार फोन करके धमकियां दी। जिसकी बातचीत उसने रि‍कॉर्ड की थी। पुलिस ने सरगना की तलाश प्रारंभ की। आरोपी जैन को शुक्रवार सुबह नावां से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को पंद्रह दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
पुलिसपर भी लगाए थे आरोप
आकृतिजैन ने करीब दो माह पूर्व न्यायालय में इस्तगासा पेश कर मारोठ पुलिस के एक कांस्टेबल पर भी दुराचार का आरोप लगाया था। उसने मारोठ पुलिस थाने में तीन युवकों के खिलाफ भी दुराचार का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद जान को खतरा होने की बात कहते हुए पुलिस से सुरक्षा मांगी थी। पुलिस अधिकारियों ने उसकी सुरक्षा के लिए उसके घर पर एक पुलिस कांस्टेबल महिला कांस्टेबल को लगाया था। गिरोह की सरगना आकृति जैन यूनुस द्वारा प्रतिष्ठित लोगों को धमकियां देकर रुपए ऐंठने के कई मामले पुलिस के सामने रहे हैं, लेकिन थाने तक मामले नहीं पहुंच पाए थे। लेकिन माधव प्रसाद धूत ने परेशान होकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया, उसके बाद आरोपी आकृति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एक अन्य की तलाश जारी 
^पुलिसद्वारा मामले की कार्रवाई करते हुए सरगना आकृति को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा दूसरे आरोपी यूनुस की तलाश जारी है। महावीरसिंह, थानाधिकारी नावां 
नावां सिटी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें