जोधपुर बीएसएनएल एजीएम को पचास हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप
जोधपुर सीबीआई ने भारतीय संचार निगम लिमिटेड के एजीएम को पचास हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया।
जोधपुर सीबीआई टीम ने बताया कि बीएसएनएल के एडिशनल जनरल मैनेजर बिपिन कुमार राय ने एक ठेकेदार के बकाया राशि भुगतान के चैक पर हस्ताक्षर करने के एवज में देय राशि पर दो प्रतिशत के हिसाब से साठ हजार रुपए मांगे। ठेकेदार के कहने पर पचास हजार में सहमति बनी।
गुरुवार देर रात एजीएम के ऑफिस में रिश्वत की राशि देना तय हुआ। ठेकेदार ने इस बात की जानकारी एजीएम ऑफिस जाने से पूर्व ही जयपुर सीबीआई को दे दी। जिस पर कार्रवाई के लिए जोधपुर सीबीआई को भेजा गया। देर रात कार्रवाई करते हुए जोधपुर टीम ने बिपिन कुमार राय को अपने ही ऑफिस में ठेकेदार से पचास हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। शुक्रवार सुबह राय को कोर्ट में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा, जिसके बाद देर रात राय को जोधपुर लाया जाएगा।
घर में ली तलाशी
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद राय के जयपुर स्थित घर में भी तलाशी ली गई। यहां एजीएम के घर से लाखों का कैश, आधा किलो गोल्ड व गाजियाबाद और नासिक में प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स बरामद हुए।
एजीएम बिपिन कुमार राय के पास वर्तमान में राजस्थान के टेलिकॉम प्रोजेक्ट का कार्यभार था। राय 1992 बैच के भारतीय टेलिकॉम सर्विस के अधिकारी थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें