शनिवार, 2 जनवरी 2016

बाड़मेर युवा राष्ट्रिय धरोहर सेमिनार 2016 रविवार को ग्रुप फॉर पीपुल्स ने युवाओं को तैयार करने का बीड़ा उठाया



बाड़मेर युवा राष्ट्रिय धरोहर सेमिनार 2016 रविवार को,ग्रुप फॉर पीपुल्स ने युवाओं को तैयार करने का बीड़ा उठाया

बाड़मेर युवा सशक्तिकरण. लोकल गवर्नेंस कैरियर काउन्सेलिंग. जेंडर स्टडीज़लाइफ स्किल एडुकेशन विषयक ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा रविवार को आयोजित होने वाले सेमीनार में विषय विशेषज्ञ भाग लेंगे ,साथ ही युवाओ के सर्वांगीण विकास और कॅरियर पर पूरा सेमिनार केंरित होगा ,ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा आज डाक बंगलो में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया में पुलिस उप महानिरीक्षक महेंद्र सिंह चौधरी ,डॉ जीतेन्द्र कुमार सोनी जिला कलेक्टर जालोर ,परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ,डॉ राजीव पचार पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ,एम एल नेहरा मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,ओम प्रकश उज्जवल पुलिस उप अधीक्षक , रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ,डॉ विकास चौधरी ,अयोध्या प्रसाद गौड़ ,विनोद विट्ठल ,जोगेन्द्र सिंह चौहान ,ललित किरी ,धन सिंह मौसेरी ,आईएएस में चयनित भगवाना राम ,आर ऐ एस में चयनित अनिल जैन ,सहित कई वक्त शिरकर ,करेंगे




उन्होंने बताया की किसी भी देश के सर्वांगीण विकास में वहां के युवाओं की भूमिका सबसे अहम होती है। सन 2020 तक भारत विश्व में सबसे युवा देश होगा। अत: युवा विकास के क्षेत्र में भी कैरियर के सुनहरे विकल्प सामने आ रहे हैं। ग्रुप फॉर पीपुल्स ने युवाओं को तैयार करने का बीड़ा उठाया है।




इंद्र प्रकाश पुरोहित ने बताया की आज देश की एक बड़ी समस्या युवाओ द्वरा सही करियर चयन न कर पाना है हमारे देश में सिर्फ कुछ बच्चे या युवा ही खास नहीं है अपितु हमारे देश के प्रत्येक बच्चे में प्रचुर मात्रा में बौद्धिक छमता ,कर्मठता, लगनशीलता, एकाग्रता आदी ऐसे तमाम गुण है जिससे वे स्वयं को कही भी व किसी भी परिस्थिति में सिद्ध कर सकते है पर इन्हें उचित करियर गाइडेंस प्राप्त न होने के कारण ये वहा नहीं पहुच पातें है जहां तक पहुचने की इनमे छमता है और परिणाम स्वरूप इनमे हीनता आने लगती है और आगे चाल कर ये डिप्रेशन में चले जाते है जो की इनके ,इनके परिवार व देश तीनो के लिए ही कष्ट व पीड़ा का विषय है |




पत्रकार वार्ता में किशन सिंह राठोड ,मदन बारुपाल ,अखेदान बारहट , हिन्दू सिंह तामलोर ,रमेश सिंह इन्दा ,बाबू भाई ,शेख ललित छाजेड़ ,दुर्जन सिंह गड़ीसर ,हितेश मूंदड़ा ,भोम सिंह बलाई छगन सिंह चौहान , कार्यकर्ता उपस्थित थे ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें