गुरुवार, 3 दिसंबर 2015

लाहौर।पाकिस्तान ने जताया 'कोहिनूर' हीरे पर अपना हक



लाहौर।पाकिस्तान ने जताया 'कोहिनूर' हीरे पर अपना हक


ब्रिटेन की महारानी के शाही ताज में जड़े ऐतिहासिक 'कोहिनूर' हीरे पर अब तक भारत सरकार ही दावा पेश करती रही है लेकिन अब पाकिस्तान ने भी इस पर अपना मालिकाना हक दिखाते हुए इसकी वापसी की मांग की है।

पाकिस्तान के एक अटार्नी जावेद इकबाल जाफरी ने बताया कि उन्होंने अदालत में इस संबंध में याचिका दायर की है कि 105 कैरेट के इस हीरे को पाकिस्तान को वापस दिया जाए। याचिका में कहा गया है कि ब्रिटेन अविभाजित भारत से जबरन कोहिनूर ले गया।कोहिनूर हीरा मौजूदा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के तत्कालीन स्थानीय शासक का था। जाफरी ने लाहौर की एक अदालत में याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने मौजूदा ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को प्रतिवादी बताया है। याचिका में टावर ऑफ लंदन में प्रदर्शित कोहिनूर को पाकिस्तान को लौटाने की मांग की गई है।ब्रिटेन के तत्कालीन उपनिवेश भारत के गर्वनर जनरल ने 1850 में इस हीरे को महारानी विक्टोरिया को तोहफे के रूप में देने का इंतजाम किया था। जाफरी का कहना है कि कोहिनूर को वापस करके महारानी का कद और ऊंचा उठ जाएगा, यह हीरा अवैध तरीके से लिया गया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें