जालोर। ड्यूटी के दौरान शराब पीता है ये तहसीलदार
जालोर। जालोर जिले का नेहड़ क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है। लोगों की सुविधाओं के लिये चितलवाना में सरकार ने तहसील खोलकर कर्मचारियों और तहसीलदार को नियुक्त कर रखा है,लेकिन चितलवाना तहसील में तहसीलदार रामसिंह राव के ही नियम ओर कानून चलते हैं।कई महीनों से तहसीलदार द्वारा दिन में भी शराब पीकर तहसील कार्यालय के पास ही में बने प्याउ में ड्यूटी के दौरान सोने की शिकायतें मिल रही हैं| जब कोई शिकायत लेकर पहुंचा है, तो उसे डांटकर भगा दिया जाता है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर लीपापोती की जा रही है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें