गुरुवार, 3 दिसंबर 2015

सांगानेर खुली जेल से महिला कैदी फरार, हत्या के मामले में काट रही थी सजा

सांगानेर खुली जेल से महिला कैदी फरार, हत्या के मामले में काट रही थी सजा


जयपुर जयपुर के सांगानेर थाना इलाके में स्थित खुला बंदी शिविर जेल से हत्या के मामले में सजा भुगत रही एक महिला बंदी फरार के फरार होने के बाद पुलिस ने उसे फिर से धर दबोचा ।

गुरुवार सुबह इस संबंध में खुला बंदी शिविर जेल प्रशासन ने महिला के फरार होने के बाद सांगानेर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ फरार होने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर मुहाना मंडी का पास दबिश देकर वापस गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस के अनुसार बास बदनपुरा निवासी राजिदा पत्नी अब्दूल सत्तार हत्या के मामले में सांगानेर में खुला बंदी शिविर में सजा काट रही थी। बताया जा रहा है कि खुला बंदी शिविर में बंदी सुबह हाजरी के बाद अपने काम पर चले जाते है और शाम को रोल कॉल में फिर से शामिल हो जाते है।

लेकिन मंगलवार सुबह अपने काम पर जाने के बाद साजिदा शाम की रोल कॉल में शामिल नही हुई । इस पर जेल प्रशासन ने काफी तलाश के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी । पुलिस ने फरार महिला को फिर से गिरफ्तार कर लिया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें