करौली।ढाई साल की मासूम को पत्थर बांध नदी में फेंका
करीब ढाई साल की मासूम बालिका को पत्थरों से बांध बिचपुरी के निकट चूलीदह (नदी) में फेंकने का मामला शुक्रवार शाम सामने आया। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने नदी से शव निकाल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। करौली कोतवाली थानाधिकारी देवेन्द्र जाखड़ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली एक बालिका का शव चूलीदह के समीप नदी में पानी के किनारे पड़ा है। इस पर वे मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने किनारे से बालिका का शव बरामद कर लिया। जाखड के अनुसार बालिका के शरीर से दो-तीन किलों के पत्थर बंधे हुए थे। इससे बालिका की हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें