शुक्रवार, 4 दिसंबर 2015

शिव विधायक के अनुशंषा पर तीन करोड़ उन्नतीस लाख़ की सड़कों के कार्य स्वीकृत



शिव विधायक के अनुशंषा पर तीन करोड़ उन्नतीस लाख़ की सड़कों के कार्य स्वीकृत
बाड़मेरः-5 दिसम्बर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के अनुशंषा पर वित्तीय वर्ष 2015-16 में वंचित ढाणियो को सड़क से जोड़ने के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाये जाने पर राज्य सरकार ने वंचित ढाणियों को सड़क मार्ग की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु तीन करोड़ उन्नतीस लाख की राशि की स्वीकृति जारी की है।

शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक शिव के अनुशंषा पर शिव विधानसभा क्षैत्र के विभिन्न गांवों के सड़क निर्माण हेतु तीन करोड़ उन्नतीस लाख रू0 की स्वीकृति जारी की गई है। शिव विधायक की अनुशंषा पर सम्र्पक सड़क तामलोर किमी 1/0 से 3/0 तक के नवीनीकरण के लिये बाईस लाख रू0, सम्र्पक सड़क रोहिड़ी के नवनीकरण के लिये 0/0 किमी से 01/0के लिये पन्द्रह लाख रू0 सम्र्पक सड़क गिराब से चेतरोड़ी के नवीनकरण किमी 0/0 से 6/0 तक के लिय अड़सठ लाख रूय इसी प्रकार भोजारिया से छोटा भाजारिया सम्र्पक सड़क के नवीनकरण के लिये बारह लाख रू0 पोषाल से रमजानी की गफन के नवीनीकरण सड़क के लिये पच्चीस लाख रू । इसी प्रकार विधायक की अनुशषा पर केलनोर से गडरारोड़ सम्र्पक सड़क के नवीनीकरण के लिय बहत्तर लाख रू की स्वीकृति प्रदान कि गई है। विधायक शिव की अनुशषां पर लेसुआ से तामलियार तक मिसिंग लिंक सड़क में साठ लाख की स्वीकृति प्रदान कि गइग् है। इसी प्रकार आरबी की गफन से शौभाला जेतमाल तक नवीनीकरण सड़क के लिय बाईस लाख रू0 की स्वीकृति जारी की गई है। इसके अलावा रामसर उपखण्ड पर गुरूद्वारा रामसर से शमशान घाट तक मिसिंग लिंक सड़क के तहत तैतीस लाख रू0 की स्वीकृति जारी कि गई है। स्व्ीकृत सड़कों केा कार्य तत्काल पूर्ण करवाने हेतु राज्य सरकार ने विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें