शुक्रवार, 18 दिसंबर 2015

जयपुर।नगर निगम के सफाई समिति चेयरमेन का आॅडियों सोशल साइट्स पर हुआ वायरल

जयपुर।नगर निगम के सफाई समिति चेयरमेन का आॅडियों सोशल साइट्स पर हुआ वायरल


जयपुर। जयपुर नगर निगम के सफाई समिति चेयरमेन का एक आॅडियों सोशल साइट्स पर वायरल हो गया है। इस अॉडियों में दो सफाई समिति चेयरमेन अनिल शर्मा और प्रकाश गुप्ता ठेकेदार द्वारा दिए गए पैसों का आपस में लेन देन का जिक्र कर रहे हैं।इस अॉडियों के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेसी पार्षदों ने सफाई समिति चेयरमेनों और महापौर को निशाना साधते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। कांग्रेसी पार्षद कल निगम मुख्यालय पर सफाई समिति चेयरमेनों को हटाने की मांग को लेकर धरना देंगे।
an-exclusive-audio-viral-on-social-sites-of-cleaning-committee-chairman-23659

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें