समदड़ी।बजरी रॉयल्टी ठेकेदार की मनमर्जी के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा।
रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी
समदड़ी।ग्रामीणों सहित बजरी से ओवर लोडिंग ट्रक को रुकवाया और ठेकेदार की मनमर्जी के खिलाफ विरोध प्रदशन किया ।ग्राम पन्सायत के आगे से गुजर रहे ।बजरी से ओवर लोडिंग ट्रक को आज गोविन्द माली सहित भारी संक्या में ग्रामीणों ने बजरी से भरे ट्रक को रुकवाया ग्रामीणों का केहना हे की लिज धारी द्वारा मनमर्जी की जा रही हे। और स्थानीय लोगो को रॉयल्टी जीतनी बजरी नही भरवाई जा रही हे।वही दूसरी और धड़ले से बजरी की जमकर काला बाजारी की जा रही हे।नियम और कायदों की भी पालना नही की जा रही हे।कोर्ट का आदेश हे।की बजरी समता से अधिक नही भरी जा सकती साथ ही तिरपाल से ढककर ले जा जाना होता हे।मगर धेकेदार दबंग और अधिकारियो की अनदेखी से बेख़ौफ़ होकर हे।बगैर तिरपाल के ही ट्रैक भरवाकर ले जाते हे।जिससे रोड़ पर बजरी गिरने से कई मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना के शिकार हो चुके हे।मगर ना ही तो यहा के अधिकारी ध्यान ना ही खनन विभाग आखिर आज ग्रामीणों का गुषा फुठा करीब 2 घण्टे की बातचीत के बात ट्रक को समदड़ी ठाकुर नटवर करण गोविन्द माली और ग्रामीणों ने मिलकर वापस लूणी नदी में ट्रक को खाली करवाया।और ठेकेदार को समानता से सभी को बजरी भरवाने की ठेकेदार की सहमती पर मामला सांत हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें