शुक्रवार, 4 दिसंबर 2015

जालोर आरसेटी द्वारा चार वार्डो में होगा जागरूकता शिविरों का आयोजन



जालोर आरसेटी द्वारा चार वार्डो में होगा जागरूकता शिविरों का आयोजन
जालोर  4 दिसम्बर -आरसेटी द्वारा 5 दिसम्बर शनिवार को 4 वार्डो में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के निदेशक आर.आर.चन्दाणी ने बताया कि जिले में स्थानीय स्तर पर विभिन्न वार्डो में बैंको के सहयोग से जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रधानमंत्राी जन -धन योजना, भामाशाह योजना, बैंकिंग सेवा एवं एफएलसीसी, एनयुयुएलएम तथा एसबीबीजे आरसेटी के विभिन्न प्रशिक्षणों की जानकारी दी जायेगी तथा आवेदन पत्रा भरवाये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत जालोर शहर के वार्ड नम्बर 11 में आईडीबीआई व आरसेटी द्वारा तिलक द्वार के अन्दर भारत माता चैक में प्रातः 11 बजे, वार्ड नम्बर 12 में पंजाब नेशनल बैंक व आरसेटी द्वारा खानपुरा वास में उपरकोटा मस्जिद के पास दोपहर 12.30 बजे, वार्ड नम्बर 14 में सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया व आरसेटी द्वारा वैधनाथ महादेव मन्दिर पर दोपहर 2 बजे तथा वार्ड नम्बर 23 में राजस्थान मरूधरा ग्रामीण विकास बैंक व आरसेटी द्वारा राजेन्द्र नगर स्कूल में दोपहर 3.30 बजे जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।
---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें