गुरुवार, 22 अक्टूबर 2015

रिसर्जेंट राजस्थान मोबाइल एप्लीकेशन की शुरूआत



रिसर्जेंट राजस्थान मोबाइल एप्लीकेशन की शुरूआत
बाड़मेर, 22 अक्टूबर। रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट के डेलीगेटस को डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार ने रिसर्जेंट राजस्थान मोबाइल एप्लीकेशन की शुरूआत की है। यह एप राजस्थान की मुख्यमंत्री, श्रीमती वसुंधरा राजे की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री, श्री नितिन गडकरी ने लांच की थी। इसके लांच होने से रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट के डेलीगेटस को मोबाइल के जरिए पंजीकृत करने के सरकार के प्रयासों को प्रोत्साहन मिलेगा।

निवेशकांे के लिए राजस्थान से संबंधित वे सभी उपयोगी जानकारी इस एप में दी गई है। यह राजस्थान में उपलब्ध रियायतें, निवेश के क्षेत्र, नीतियों सहित राज्य की पूर्ण जानकारी प्रदान करती है। साथ ही निवेशकों को राजस्थान से संबंधित नवीनतम खबरों से अपडेट भी रखती है। इस एप का उपयोग करते हुए राज्य सरकार को निवेश से संबंधित प्रश्न भी भेजे जा सकते हैं। उपयोगकर्ताओं को रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट के कार्यक्रमों का समय, आयोजन स्थल का विवरण एवं अन्य जानकारियां इस एप पर प्राप्त हो सकेंगी। रिसर्जेंट राजस्थान एप्लिकेशन में मैप की सुविधा भी है, जो इसके उपयोगकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल का लोकेशन जानने में सहायक होगा। इस एप में पार्टनरशिप समिट के डेलीगेटस को परस्पर कनेक्ट करने के लिए नेटवर्किंग फीचर भी जोड़ा जाएगा।

यह एप एंड्रायड और विंडोज प्लेटफार्म से निःशुल्क उपलब्ध है और एप्पल एप स्टोर पर भी यह जल्द ही उपलब्ध होगा। उल्लेखनीय है कि रिसर्जेंट राजस्थान 2015 की ऑफिसियल वेबसाइट इस वर्ष के आरम्भ में लॉंच की जा चुकी है और इस पर अब तक साढ़े चार लाख से अधिक व्यक्ति विजिट कर चुके हैं।

क्या है रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिटः रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट 19-20 नवम्बर, 2015 को जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। इसमें राजस्थान में निवेश के माहौल और अवसरों पर वार्ता करने के लिए दुनिया भर के प्रमुख निवेशक और नीति निर्माता, राजनीतिक नेतृत्व, अधिकारी, स्थानीय व्यापार जगत के लीडर्स एक मंच पर आयेंगे। यह समिट सीआईआई के सहयोग से आयोजित हो रहा है। समिट के दौरान थिमेटिक सेमिनार, कन्वेंशन, पैनल डिस्कशन, डिस्कशन फोरम, बी 2 बी व बी 2 जी मीटिंग्स, एग्जीबिशन पैवेलियन एवं अन्य नेटवर्किंग कार्यक्रम होंगे। इस समिट के परिणामस्वरूप राज्य में वैश्विक निवेशकों का रुझान और निवेश के प्रति प्रतिबद्वता बढ़ेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें