चूरू.चूरू में प्रॉपर्टी डीलर पर दिनदहाड़े फायरिंग, गर्दन में फंसी गोली
शहर में रुपए के लेन-देन में प्रॉपर्टी डीलर पर शनिवार को दिनदहाड़े फायरिंग कर दी गई, जिससे वह घायल हो गया। उसे जयपुर रैफर करना पड़ा है। वारदात के बाद आरोपित मौके से भाग गए। उनकी तलाश में पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवा रखी है।
शहर में रुपए के लेन-देन में प्रॉपर्टी डीलर पर शनिवार को दिनदहाड़े फायरिंग कर दी गई, जिससे वह घायल हो गया। उसे जयपुर रैफर करना पड़ा है। वारदात के बाद आरोपित मौके से भाग गए। उनकी तलाश में पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवा रखी है।
मामले के अनुसार चूरू निवासी असलम प्रॉपर्टी का काम करता है। शनिवार दोपहर करीब बारह बजे वह भरतीया अस्पताल लिंक रोड पर खड़ा था। इस दौरान उसके पास बाइक पर सवार होकर कुछ युवक आए। रुपए के लेन-देन को लेकर उनकी असलम से पहले कहासुनी हुई और फिर उन्होंने धक्का-मुक्की की।
इस दौरान एक युवक ने पिस्टल से गोली चला दी, जो असलम के गर्दन के पास लगी। इसके बाद आरोपित वहां से भाग गए। आस-पास के लोगों ने असलम को तुरंत भरतीया अस्पताल पहुंचाया।, जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया। गोली असलम की गर्दन में फंसी हुई है।
पुलिस जाब्ता तैनात
इस दौरान एक युवक ने पिस्टल से गोली चला दी, जो असलम के गर्दन के पास लगी। इसके बाद आरोपित वहां से भाग गए। आस-पास के लोगों ने असलम को तुरंत भरतीया अस्पताल पहुंचाया।, जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया। गोली असलम की गर्दन में फंसी हुई है।
पुलिस जाब्ता तैनात
दिनदहाड़े हुई फायरिंग से लोग आक्रोशित हो गए। घटनास्थल और अस्पताल में काफी लोग पहुंचे। सूचना पाकर एएसपी राजकुमार चौधरी, डीएसपी सीताराम माहिच व कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
कलक्ट्रेट पर एकत्रित हुए लोग
घटना के बाद कई लोगों ने अपनी दुकान बंद कर दी। वहीं पीडि़त के परिजन व मोहल्ले के भी काफी लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद सभी कलक्ट्रेट आ गए। फिलहाल लोग आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
घटना के बाद कई लोगों ने अपनी दुकान बंद कर दी। वहीं पीडि़त के परिजन व मोहल्ले के भी काफी लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद सभी कलक्ट्रेट आ गए। फिलहाल लोग आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें