शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2015

जैसलमेर पैनल अधिवक्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ



जैसलमेर पैनल अधिवक्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ

दिनांक 30.10.15, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले के पैनल एवं रिटेनर अधिवक्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज अटल सेवा केन्द्र, जिला परिषद् जैसलमेर में प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला एवं सैशन न्यायाधीश नरसिंहदास व्यास एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनवर अहमद चैहान ने किया।

कार्यक्रम के शुभारंभ पर जिला एवं सैशन न्यायाधीश नरसिंहदास व्यास ने अनुरोध किया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित अधिवक्ताओं द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठावें ताकि पैनल अधिवक्तागण प्रभावी तरीके से विधिक सेवा कार्यक्रमों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें और किसी भी दृष्टि से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहें।

इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनवर अहमद चैहान ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की गंभीरता एवं लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा प्रशिक्षित होकर पैनल अधिवक्तागण एवं रिटेनर अधिवक्तागण ज्यादा प्रभावी रूप से आम जनता को विधिक कार्यक्रमों का लाभ दिला पाएंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में संभाग मुख्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त करके आए अधिवक्तागण विमलेश कुमार पुरोहित, टीकूराम गर्ग एवं विपिन कुमार व्यास ने उपस्थित अधिवक्ताओं को विधिक सेवा कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन व योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की ताकि अधिवक्तागण इसका लाभ आम जनता को पंहुचा सकें।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला मुख्यालय के अधिवक्तागण उम्मेदसिंह नरावत, गिरधर सिंह भाटी, जहंागीर मलिक, मांगीलाल पंवार, चांद मोहम्मद लौहार, गिरधारी लाल, पृथ्वीसिंह भाटी तथा पोकरण मुख्यालय के चंदनसिंह राठौड़, उम्मेदसिंह, मगनाराम विश्नोई, कूंपसिंह राठौड़, भैरोंसिंह तंवर व रिटेनर अधिवक्ता संगीता गोस्वामी ने सक्रिय भाग लिया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण रमेश गर्ग, भुवनेश नागर, दीनाराम एवं आकाशदीप ने कार्यक्रम के संचालन में सहयोग प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें