शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2015

ब्यावर।धमाके से फटे सिलेंडर....जलकर राख हुई कपड़ा फेक्ट्री



ब्यावर।धमाके से फटे सिलेंडर....जलकर राख हुई कपड़ा फेक्ट्री


अजमेर रोड बाइपास स्थित रीको प्रथम में एक कपड़ा फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। रात ढाई बजे लगी आग बुझाने के लिए अजमेर, ब्यावर, श्री सीमेंट व बांगड से दमकल पहुंची। सात दमकलों ने 50 चक्कर करके सुबह साढ़े सात बजे आग पर काबू पाया। हालांकि आग से सवा करोड़ रुपए के नुकसान का दावा किया गया है।

रीको प्रथम में मेवाड़ा डाइंग की नेफ्चूअल पिं्रटर्स एण्ड अंकुर टैक्सटाइल्स के नाम से कपड़ा बनाने व प्रिंटिंग की फैक्ट्री है। इसके एक कोने में कपड़े की रंगाई व प्रिंटिग सहित अन्य काम चल रहा था। रात ढाई बजे करीब शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी नीचे रखे कपड़े के थान में जाकर गिरी।

इसके बाद लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कपड़ों के एक के बाद एक थान आग पकड़ते गए। आग बढ़ती देख फैक्ट्री में ऊपर की मंजिल पर सो रहे श्रमिकों के परिजन को बाहर निकाला गया।

आग की सूचना मिलने पर ब्यावर से अग्निशमन दल की तीनों गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई। दमकल ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग धीरे-धीरे बढ़ती गई। इसी दौरान फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर कुछ लोगों के होने की सूचना मिली। आग बढ़ती देख वहां सो रहे श्रमिक जान बचाने के लिए फैक्ट्री में लगी खिड़कियों से नीचे कूदे। लपटों ने पूरी फैक्ट्री को आगोश में ले लिया।

सूचना मिलने पर सहायक पुलिस अधीक्षक जय यादव व सिटी थानाधिकारी सतेन्द्रसिंह नेगी भी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे एवं अजमेर से दमकल मंगवाई। अजमेर से दो व श्री सीमेंट सहित बांगड नगर से दो-दो दमकल मौके पर पहुंचीं। आग का बुझाने में सात दमकल को करीब साढ़े पांच घंटे का समय लग गया।

सिलेंडर से भभकी आग

कपड़ा फैक्ट्री में रहने वाले श्रमिकों व अन्य कार्य के लिए गैस के तीन कॉमर्शियल भरे हुए सिलेंडर रखे हुए थे। लपटों से सिलेंडर गरम होने से धमाके के साथ फट गए। एक साथ तीन सिलेंडर फटने से फैक्ट्री से लपटें तेजी से उठने लगीं। सिलेंडर के कारण ही फैक्ट्री में ज्यादा नुकसान हुआ। सिलेंडर फटने के बाद लोहे की चद्दरें सहित दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें