अजमेर।आरपीएससी में बदलाव...आरएएस-प्री एग्जाम से दूर रहेंगे मेम्बर्स
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं परीक्षा (प्री) 2013 में राजस्थान लोक सेवा आयोग के तीनों सदस्यों को दूर रखा जाएगा। आयोग के तीनों सदस्यों के रिश्तेदार परीक्षा में बैठने के कारण आयोग के अध्यक्ष ललित के. पंवार ने संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर यह निर्णय किया है।
आयोग की ओर से 31 अक्टूबर को आरएएस-प्री 2013 का आयोजन रखा गया है। आयोग के सदस्य सुरजीतलाल मीणा, के. आर. बगडिय़ा और आर. डी. सैनी के रिश्तेदार इस परीक्षा में अभ्यर्थी हैं। आयोग प्रशासन तीनों सदस्यों से उनके रिश्तेदार अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर भी लेगा। यदि किसी सदस्य का रिश्तेदार प्री-परीक्षा उत्तीर्ण कर मुख्य परीक्षा के लिए चयनित होता है तो उस सदस्य को मुख्य परीक्षा से भी दूर रखा जाएगा। मुख्य परीक्षा पास कर साक्षात्कार के लिए चयनित होने पर संबंधित सदस्य को उनके रिश्तेदार के बोर्ड में नहीं रखा जाएगा।
तीन ही हैं सदस्य
आयोग में सदस्य के सात में से तीन ही पद भरे हुए हैं। सुरजीतलाल मीणा, के. आर. बगडिय़ा और आर. डी. सैनी तीनों ही सदस्यों को परीक्षा से दूर करने के कारण परीक्षा का पूरा दारोमदार अब अध्यक्ष और उनके विशेषज्ञ सलाहकारों पर होगा।
यूपीएससी की तर्ज पर निर्णय किया है। सदस्यों के रिश्तेदार परीक्षा में शामिल होने के कारण उन्हें अभी आरएएस-प्री परीक्षा कार्य में शामिल नहीं किया जाएगा।
ललित के. पंवार, अध्यक्ष आरपीएससी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें